
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले- आज कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज बेंगलुरू में कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन पर कही।
उन्होंने कहा, "भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इनकी दुकान पर 2 चीजें मिलती हैं, जिसमें जातिवाद और भ्रष्टाचार प्रमुख है।"
निशाना
एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर एक अवधी कविता और गीत भी सुनाया। उन्होंने कहा, "एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग।"
उन्होंने गांधी परिवार और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर घोटाले के आरोपों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी मिलेगी।
बता दें कि बेंगलुरू में चल रही 2 दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में आज गठबंधन के नाम समेत अन्य निर्णय लिए जाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना
#WATCH | PM Narendra Modi takes a swipe at the Opposition; says, "...Today, people of the country have already decided to bring us back in 2024. So, people who are responsible for the plight of India have opened their shops...24 ke liye 26 hone waale rajnaitik dalon par ye bada… pic.twitter.com/UewufX8MQJ
— ANI (@ANI) July 18, 2023