
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपत्तिजनक बयान के लिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके आपत्तिजनक बयान के लिए निशाने पर लिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनका नाम लिए बिना कहा, "INDI गठबंधन के एक प्रमुख नेता, जो INDI गठबंधन का झंडा लेकर घूम रहे हैं, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं, उन्होंने विधानसभा के अंदर अभद्र भाषा में बात की।"
निशाना
मोदी ने और क्या कहा?
मोदी ने आगे कहा, "INDI गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिसमें माताएं और बहनें मौजूद थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं। कोई शर्म नहीं है उनको। इतना ही नहीं, INDI गठबंधन का एक भी नेता माताओं और बहनों के इतने भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हुआ। जो माताओं और बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वो कभी आपका भला कर सकते हैं क्या?"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए प्रधानमंत्री मोदी का बयान
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन के एक बड़े नेता ने कल विधानसभा के अंदर महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें शर्म नहीं है। INDI गठबंधन के किसी भी नेता ने इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो लोग… pic.twitter.com/eXJrG4WxgO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2023
विवाद
क्या है मामला?
मंगलवार को बिहार विधानसभा में जातिगत जनगणना की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं के शिक्षित होने पर जोर दिया था।
इस दौरान उन्होंने शारीरिक संबंधों का बेहद विस्तृत चित्रण पेश किया था। उनके इसी चित्रण को लेकर भाजपा नीतीश पर हमलावर है।
विवाद के बाद बुधवार को पत्रकारों के सामने नीतीश ने अपने बयान पर माफी मांग ली और अपने बयान की निंदा भी की।