LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी ने अधीर रंजन पर साधा निशाना, कहा- गुड़ गोबर करने में माहिर; लगे ठहाके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने अधीर रंजन पर साधा निशाना, कहा- गुड़ गोबर करने में माहिर; लगे ठहाके

लेखन गजेंद्र
Aug 10, 2023
05:55 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा और उनको गुड़-गोबर करने में माहिर बताया। इस दौरान सदन में ठहाके लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1999 से 2018 तक सरकार के समय में आए अविश्वास प्रस्ताव को शरद पवार, सोनिया गांधी और खड़गे ने आगे बढ़ाया, लेकिन इस बार अधीर बाबू को 4 साल हो गए, उनको कांग्रेस ने बोलने का मौका नहीं दिया।

टिप्पणी

कलकत्ता से आया होगा फोन- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कल अमित भाई ने जिम्मेदारी के साथ कहा कि अच्छा नहीं लगा रहा और यह आपकी (लोकसभा अध्यक्ष) उदारता रही कि आपने समय समाप्त होने के बाद भी उनको मौका दिया, लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है उसमें ये माहिर हैं।" मोदी ने कहा, "मैं नहीं जानता कि आखिर आपकी मजबूरी क्या है, क्यों अधीर बाबू को दरकिनार कर दिया गया। पता नहीं कलकत्ता से कोई फोन आया हो। कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है।"

निशाना

अधीर बाबू के प्रति पूरी संवेदना- मोदी

मोदी ने कहा, "कभी चुनावों के नाम पर उन्हें अस्थायी रूप से फ्लोर लीडर से हटा देते हैं। हम अधीर बाबू के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं।" इस बात पर जोरदार ठहाके लगे। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और उन्होंने हस्तिनापुर और धृतराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा था कि जब राजा अंधा होता हैं तो चीरहरण तय है।