प्रधानमंत्री मोदी ने रेवंत रेड्डी को दी तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनने की बधाई, जानें क्या कहा
क्या है खबर?
पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज भारत राष्ट्र समिति (BRS) को करारी शिकस्त देने के बाद तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेड्डी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'रेवंत रेड्डी गारू को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं राज्य की प्रगति और उसके नागरिकों के कल्याण के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।'
बधाई
रेड्डी ने 11 मंत्रियों के साथ ली शपथ
तेलंगाना सरकार के नए मंत्रिमंडल में रेड्डी के अलावा 11 नवनिर्वाचित विधायकों को जगह मिली है।
गुरुवार को रेवंत रेड्डी के साथ उत्तम कुमार रेड्डी, श्रीधर बाबू, पोन्नम प्रभाकर, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दामोदर राजनरसिम्हा, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, दाना अनसूया, तुम्मला नागेश्वर राव, कोंडा सुरेखा और जुपल्ली कृष्णा राव को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
इसके अलावा वरिष्ठ नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक थे।
परिणाम
कांग्रेस ने तेलंगाना की 119 में से 64 सीटें जीतीं
तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए चुनाव में 119 सीटों पर कांग्रेस और BRS के बीच सीधा मुकाबला था। 3 दिसंबर को घोषित चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया।
BRS को 39 सीट मिलीं, जबकि भाजपा को 8 सीटों से संतोष करना पड़ा। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) को 7 सीटें मिलीं।
कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा। रेड्डी कामारेड्डी और कोडांगल सीट से मैदान में थे। वे कोडांगल में विजयी रहे।