प्रधानमंत्री मोदी का वादा, चार महीने के अंदर सामान्य हो जाएंगे जम्मू-कश्मीर के हालात
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को अपने घोषणापत्रों में अनुच्छेद 370 वापस लाने का ऐलान करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केवल जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि भारत माता का ताज हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चार महीने के अंदर जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य होने का वादा किया। बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को परिणाम आएगा।
मोदी बोले, अनुच्छेद 370 के कारण वाल्मीकि समुदाय को नहीं मिल रहे थे उनके अधिकार
चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करने आए प्रधानमंत्री मोदी ने आज जलगांव में एक रैली को संबोधित किया। रैली में अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण वाल्मीकि समुदाय को जम्मू-कश्मीर में पिछले 70 साल से कोई अधिकारी नहीं था और वहां केवल आतंकवाद और अलगाववाद था। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वाल्मीकि समुदाय को उनके अधिकार मिल सकेंगे।
प्रधानमंत्री का वादा, चार महीने में होगा सबकुछ ठीक
बिना पाकिस्तान का नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, "हमने सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं। हम स्थिति सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें स्थिति को सामान्य करने में चार महीने से ज्यादा समय नहीं लगेगा, जोकि 40 साल से बेहद खराब रही है।"
"पड़ोसी देश की भाषा बोलती हैं कुछ पार्टियां"
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी रैली में अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले का विरोध करने वाले विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला किया और देशहित के मुद्दों पर उनके विरोध को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "कुछ पार्टियां वोटों के लिए कश्मीर के नाम पर महाराष्ट्र में भी राजनीति करती हैं। कांग्रेस और NCP जो देश सोचता है उसके बिल्कुल विपरीत सोचती हैं। वो पड़ोसी देश की भाषा बोलती हैं और देश के साथ खड़ा होने में कतराती हैं।"
विपक्षी दलों को घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करने की चुनौती
अनुच्छेद 370 पर विपक्षी पार्टियों को चुनौती देते हुए मोदी ने कहा, "क्या ये नेता जो लोगों को अपने घड़ियाली आंसुओं से बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वो कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस ला सकते हैं? क्या भारत के लोग उन्हें ऐसा करने की मंजूरी देंगे?" उन्होंने कहा, "हमारे विरोधी कान खोलकर सुन लें, अगर आपमें हिम्मत है तो इस चुनाव में और आने वाले चुनावों में भी घोषणापत्र में ऐलान करें कि आप अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे।"
"मां भारती का ताज है जम्मू-कश्मीर और लद्दाख"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सिर्फ जमीन का एक टुकड़ी नहीं, बल्कि मां भारती का ताज है। उन्होंने कहा कि वहां का कण-कण भारत की शक्ति को मजबूत करता है।
अनुच्छेद 370 पर फैसले के बाद पहली बार किसी राज्य में चुनाव
बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया था। फैसले के बाद पहली बार किसी राज्य में चुनाव हो रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी पहली बार किसी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। महाराष्ट्र के साथ हरियाणा में भी 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और भाजपा दोनों राज्यों में अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले को भुनाना चाहती है। ये कितना असर डालेगा, ये नतीजों के बाद ही पता चलेगा।