प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा दावा- NDA में शामिल होना चाहते थे चंद्रशेखर राव, मैंने इनकार किया
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय जनतंत्रातिक गठबंधन (NDA) में शामिल होना चाहते थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "वो NDA में शामिल होना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें साफ मना कर दिया। मैंने कहा कि हम तेलंगाना के लोगों को धोखा नहीं देंगे। वो मुझझे नाराज हो गए।"
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये दावा किया।
प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बोले- हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद जताई थी इच्छा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं आपको एक सीक्रेट बताता हूं। जब हैदराबाद नगर निगम का चुनाव हुआ और भाजपा 48 सीटें जीतकर आ गई। उस वक्त राव को समर्थन की जरूरत थी। वह NDA में शामिल होना चाहते थे, लेकिन मैंने मना कर दिया।"
उन्होंने कहा, "वो मुझसे इस बात से नाराज हैं कि मैंने उन्हें NDA में शामिल नहीं किया। मैंने उनसे कहा था कि हम विपक्ष में बैठ सकते हैं, लेकिन तेलंगाना की जनता को धोखा नहीं देंगे।"
प्रधानमंत्री
मैंने चंद्रशेखर राव को को बहुत डांटा था- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राव ने मुझसे कहा था कि वो अब उम्रदराज हो गए हैं और मेरा बेटा केटी रामाराव आपके पास आए तो उसे आशीर्वाद दे दीजिएगा। मैंने उन्हें इस बात पर बहुत डांटा था।"
उन्होंने कहा, "मैंने राव से कहा कि ये लोकतंत्र है। आप कैसे अपने बेटे को गद्दी दे सकते हैं? क्या आप कोई राजा हैं? उसके बाद से वह मेरे सामने नहीं आए क्योंकि कोई भी भ्रष्ट व्यक्ति मेरे सामने नहीं बैठ सकता।"
बयान
प्रधानमंत्री ने BRS के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर BRS से समझौता करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "भाजपा आम लोगों के लिए काम करती है। तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस से भी सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस वोटों का बंटवारा करने का काम कर रही है और इसके लिए BRS ने अपनी तिजोरी खोल दी है।"
उन्होंने कहा, "इस तेलंगाना चुनाव में BRS की पराजय निश्चित है, उसका जाना तय है।"
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इस साल के अंत में तेलंगाना समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
तेलंगाना में मुख्य मुकाबला अभी सत्ता पर काबिज BRS और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। राज्य में भाजपा का भी आधार है, लेकिन फिलहाल वो मुख्य रेस में नजर नहीं आ रही।
पिछले चुनाव में BRS ने 88, कांग्रेस ने 19, AIMIM ने 7, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने 2 और भाजपा ने महज एक सीट जीती थी।