
प्रधानमंत्री मोदी का सनसनीखेज दावा, कहा- ममता दीदी के 40 विधायक मेरे संपर्क में
क्या है खबर?
सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की 40 विधायकों के भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में होने का सनसनीखेज दावा किया।
पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह दावा किया। इस बीच उन्होंने चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया।
बता दें कि चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 सीटों पर मतदान जारी है।
भाषण
मोदी को भरोसा, चुनाव बाद हर जगह खिलेगा कमल
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में जीत को लेकर आश्वत नजर आए।
ममता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "दीदी, जब 23 मई को परिणाम आएंगे तो कमल हर जगह होगा और आपके विधायक भी आपका साथ छोड़ देंगे। आज भी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में है।"
उन्होंने आगे कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने उनका भरोसा तोड़ा। अब आपके लिए बेहद मुश्किल होगी।"
ट्विटर पोस्ट
चुनाव के बाद ममता का साथ छोड़ देंगे उनके विधायक- मोदी
#WATCH Prime Minister Narendra Modi in Serampore, West Bengal: Didi, on 23 May when the results will come, lotus will bloom everywhere and your MLAs will leave you. Even today, didi, 40 of your MLAs are in contact with me. pic.twitter.com/XaZQ4BORwO
— ANI (@ANI) April 29, 2019
डाटा
विधानसभा में ममता के 211 विधायक
पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल 295 सीटों हैं जिनमें से 211 पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है, जबकि भाजपा के मात्र 3 विधायक हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस काबिज है, जिसके 44 विधायक हैं। वहीं, CPI(M) के 26 विधायक हैं।
चुनावी हिंसा
चुनाव में हिंसा के लिए ममता सरकार को घेरा
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की वारदातों को लेकर भी ममता सरकार का घेरा।
उन्होंने TMC कार्यकर्ताओं को गुंडों का समूह बताते हुए कहा कि राज्य इन गुंडों को सरकार से उखाड़ फेंकेगा।
उन्होंने कहा, "TMC के गुंडे लोगों को वोट डालने से रोकने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। वह भाजपा नेताओं को प्रचार नहीं करने दे रहे हैं।"
चौथे चरण में हिंसा
भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो की गाड़ी तोड़ी गई
चौथे चरण के दौरान बंगाल की आसनसोल सीट पर हिंसा देखने को मिली है। इस दौरान क्षेत्र से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी को तोड़ दिया गया।
इस पर सुप्रियो ने TMC पर गंदी और हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया।
वहीं, TMC कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं।
बता दें कि आसनसोल की सीट ममता और मोदी के बीच प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है।
जानकारी
कृष्णानगर में मतदान केंद्र पर कब्जे का आरोप
वहीं, कृष्णानगर से भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने आरोप लगाया कि TMC के गुंडों ने मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कलीगंज के बूथ नंबर 1 और 2 पर भाजपा चुनाव एजेंटों को न घुसने देने का आरोप भी लगाया।
हिंसा की राजनीति
आलोचकों के निशाने पर रहती है TMC की हिंसा की राजनीति
TMC की हिंसा की राजनीति और मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की 'दबंगई' तरीका अक्सर विरोधियों के निशाने पर रहता है।
राज्य में भाजपा के मजबूत होने के बीच इसमें और उभार आया है।
इसका फायदा उठाकर भाजपा राज्य में अपने पैर जमाने में लगी हुई है और वह बहुत हद तक इसमें कामयाब भी रही है।
विधानसभा में मात्र 3 सीटें होने के बावजूद वह लोगों की नजर में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा पाने में सफल रही है।
राजनीति
बेहद महत्वपूर्ण बन गया है पश्चिम बंगाल
भाजपा और TMC के इस तीखे टकराव का कारण इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल का बेहद महत्वपूर्ण राज्य बन कर उभरना है।
उत्तर भारत में सीटों के नुकसान की संभावना को देखते हुए भाजपा यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है और उसका लक्ष्य राज्य की 42 में से 20 सीट जीतने पर है।
वहीं, ममता भी राज्य में बेहद शानदार प्रदर्शन करना चाहती है, ताकि गठबंधन की सरकार बनने पर वह प्रधानमंत्री पद पर दावा कर सकें।