एयर स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री मोदी- हम शांत रहे लेकिन पाकिस्तान सुबह 5 बजे ही रोने लगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी एक रैली में कहा कि भारतीय वायुसेना (IAF) की बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद यह पाकिस्तान था जो रोया और बताया कि भारतीय सेना ने उसे घुसकर मारा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक की तरह जमीनी हमले की उम्मीद थी, लेकिन भारत ने हवा से हमला कर दिया। वहीं, राहुल गांधी ने भी अपनी एक रैली में मोदी पर पलटवार किया।
'पाकिस्तान ने खुद कहा, मोदी मार कर चला गया'
नोएडा में हुई रैली में मोदी ने कहा, "जब उरी हमले के बाद सर्जिक स्ट्राइक की गई तो हमने इसके बारे में देश को बताया। पुलवामा हमले के बाद जो करने की जरूरत थी हमने किया, लेकिन हमने इसका शोर नहीं मचाया। यह पाकिस्तान था जिसने सुबह 5 बजे ही ट्विटर पर रोना शुरु कर दिया और 'मोदी मार कर चला गया' कहने लगा।" उन्होंने कहा कि इस बीच कुछ लोगों ने पाकिस्तान की मदद करने के लिए बयान दिए।
'पाकिस्तान ने जमीन पर सजावट की, लेकिन हम ऊपर से चले गए'
मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद बहादुर जवानों ने वह किया जो दशकों में नहीं हुआ था और आतंकियों और उनके संरक्षकों को घर में घुसकर मारा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को उम्मीद थी कि हम जमीन से हमला करेंगे, इसलिए उसने वहां सेना की सजावट कर दी, लेकिन हम ऊपर से चले गए।" इस दौरान मोदी ने एयर स्ट्राइक पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला।
सबूत मांगने के लिए विपक्ष पर हमला
मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने खुद ट्वीट करके माना कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है, लेकिन कई ऐसे सिरफिरे लोग हैं जिन्होंने 8-9 बजते ही कहना शुरू कर दिया कि पता नहीं ये बालाकोट कहां है और वहां क्या-क्या हुआ।" उन्होंने कहा, "जिसकी रगों में भारत का खून बहता है उसके शक होना चाहिए क्या? जो भारत माता की जय बोलता है उसे शक होना चाहिए क्या? क्या आप ऐसे लोगों पर भरोसा करेंगे?"
पुलवामा हमले के जबाव में भारत ने की थी एयर स्ट्राइक
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बालाकोट और POK के कुछ इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने जल्दी सुबह ट्वीट करते हमले की सबसे पहले जानकारी दी थी। हमले में कितने आतंकी मरे यह अभी तक स्पष्ट नहीं है और इसी को लेकर जबरदस्त राजनीति हो रही है।
राहुल गांधी ने पूछा, मसूद अजहर को किसने छोड़ा?
उधर राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक चुनावी रैली में मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को उन्हें समझाना चाहिए कि मसूद अजहर को भारतीय जेल से किसने छोड़ा। उन्होंने कहा, "मेरा मोदी से एक सवाल है। CRPF जवानों को किसने मारा? जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया का क्या नाम है? उसका नाम मसूद अजहर है।" उन्होंने आगे कहा, "मोदी यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि जिस व्यक्ति ने CRPF जवानों को मारा उसे भाजपा सरकार ने छोड़ा था।"