
प्रधानमंत्री का कांग्रेस के वंशवाद पर हमला, प्रियंका का पलटवार- लोगों को बेवकूफ न समझें मोदी
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर तेज होता जा रहा है।
बुधवार को खुद प्रधानमंत्री मोदी ने मोर्चा लेते हुए ब्लॉग के जरिए कांग्रेस के वंशवाद पर निशाना साधा।
मोदी ने कहा कि वंशवाद की राजनीति का सबसे बड़ा शिकार संस्थान हैं।
इसका जबाव देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जनता को बेवकूफ न समझें और वह सब समझती है।
प्रधानमंत्री मोदी
मोदी का हमला, वंश के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने वोटर्स से समझदारी से काम लेने की अपील करते हुए कहा, "प्रेस से लेकर संसद, सैनिकों से लेकर बोलने की आजादी तक, संसद से लेकर कोर्ट तक, संस्थाओं का अपमान कांग्रेस का तरीका है। हर कोई गलत है, बस कांग्रेस सही है।"
अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर साबित किया था कि वह एक वंश की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
ट्विटर पोस्ट
संसद से लेकर सैनिकों तक कांग्रेस ने कुछ नहीं छोड़ा- प्रधानमंत्री मोदी
The biggest casualty of dynastic politics are institutions.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2019
From the press to Parliament.
From soldiers to free speech.
From the Constitution to the courts.
Nothing is spared.
Sharing some thoughts. https://t.co/nnRCNcht8e
चेतावनी
'स्वतंत्रता बचानी है तो हर पल सतर्क रहने की जरूरत'
मोदी ने लोगों से कहा, "जब भी आप वोट देने जाएं, अतीत को एक बार जरूर याद करें कि किस प्रकार एक परिवार की सत्ता की लालसा के चलते देश ने भारी कीमत चुकाई है। जब उन्होंने हमेशा ही देश को दांव पर लगाया है तो यह तय है कि वह इस बार भी ऐसा ही करेंगे।"
उन्होंने वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि अगर हमें अपनी स्वतंत्रता बचाए रखनी है तो हर पल सतर्क रहना होगा।
उदाहरण
कांग्रेस के कारनामों के दिए उदाहरण
कांग्रेस पर लगाए आरोपों को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई उदाहरण भी दिए।
उन्होंने आपातकाल के अलावा हाल ही में बेंगलुरू में तकनीकी विशेषज्ञों की गिरफ्तारी और पी चिंदबरम के बेटे पर ट्वीट करने के लिए 2012 में एक युवक की गिरफ्तारी का उदाहरण दिया।
मोदी ने बोलने की आजादी पर कांग्रेस के पहले संवैधानिक संशोधन और राजीव गांधी द्वारा योजना आयोग को 'जोकरों का समूह' बताने का उदाहरण भी अपने ब्लॉग में दिया।
पलटवार
प्रियंका ने कहा, भाजपा ने हर संस्थान पर हमला किया
मोदी के हमले पर जबाव देते हुए प्रियंका गांधी ने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "भाजपा ने पिछले 5 साल में हर संस्थान पर हमला किया है। प्रधानमंत्री को यह सोचना बंद करना चाहिए कि लोग मूर्ख हैं और समझना चाहिए कि वह सब समझते हैं।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस डरने वाली नहीं है और हमें जितना प्रताड़ित किया जाएगा, हम उतनी ही मजबूती से लड़ेंगे।
बता दें कि प्रियंका आज अपनी गंगा यात्रा के आखिरी दिन वाराणसी पहुंची हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रियंका का पलटवार, लोगों को बेवकूफ न समझें मोदी
Priyanka Gandhi Vadra on PM Modi's tweet 'The biggest casualty of dynastic politics are institutions': "BJP has systematically attacked every institution in last 5 years including the media. PM should stop thinking people are fools and understand that they see through this." pic.twitter.com/9X4JyFHnSI
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2019