Page Loader
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले QR कोड लगाए गए, स्कैन करने पर "भ्रष्टाचार का खुलासा"
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ लगे पोस्टर (तस्वीर: एक्स/@JayKay074)

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले QR कोड लगाए गए, स्कैन करने पर "भ्रष्टाचार का खुलासा"

लेखन गजेंद्र
Apr 11, 2024
06:14 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान तेज है। इस बीच तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर घोटाले के आरोप लगाने वाले पोस्टर लगे हैं। ये पोस्टर कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शुरू किए गए 'पेसीएम' जैसा प्रतीत हो रहा है, जिसमें सबसे ऊपर 'जीपे' लिखा है। पोस्टर में मोदी की तस्वीर और एक QR कोड लगा है। इसमें लिखा है, 'कृपया स्कैन करें और घोटाला देखें।'

प्रचार

क्यूआर कोड स्कैन करने पर क्या दिखेगा?

इंडिया टुडे के मुताबिक, पोस्टर का QR कोड स्कैन करने पर मोबाइल उपयोगकर्ताओं को एक वीडियो दिखता है, जिसमें एक व्यक्ति चुनावी बॉन्ड के जरिए भाजपा के कथित भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार आदि के बारे में समझा रहा है। व्यक्ति मतदाताओं से भाजपा को खारिज करने और विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन का समर्थन करने की अपील करता है। संभावना हैं कि यह पोस्टर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने लगाए हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई।

ट्विटर पोस्ट

कुछ इस तरह लोग स्कैन कर रहे वीडियो