
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
क्या है खबर?
जगदीप धनखड़ द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति के पद से सोमवार देर शाम को अचानक दिए गए इस्तीफा को विपक्ष पचा नहीं पाया है। मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में इसे मुद्दा बनाकर हंगामा किया। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
चर्चा
संसद के बाहर मतदाता सूची सर्वेक्षण को लेकर हंगामा
विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हंगामे के बाद संसद परिसर में बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर भी हंगामा किया। विपक्षी सांसद अपने साथ नारे लिखी की तख्तियां लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची सर्वेक्षण का कार्य बंद कराने की मांग की है। सांसदों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर भी चर्चा की मांग की है।
ट्विटर पोस्ट
सदन के अंदर हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
#MonsoonSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) July 22, 2025
आज प्रश्नकाल में देश के किसानों से जुड़े मुद्दों, विशेषकर आपदा संकट पर चर्चा होनी है। लेकिन अगर आप चर्चा के बजाय हंगामा करने की मंशा से आ रहे हैं, तो यह सदन की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप नहीं है: लोकसभा स्पीकर @ombirlakota @LokSabhaSectt pic.twitter.com/8lYu2p2PFS
ट्विटर पोस्ट
मतदाता सूची सर्वेक्षण के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi के साथ INDIA गठबंधन के नेताओं ने SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में हो रही वोट चोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
— Congress (@INCIndia) July 22, 2025
📍संसद परिसर, दिल्ली pic.twitter.com/CiQOqQHNE3