Page Loader
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2025
11:34 am

क्या है खबर?

जगदीप धनखड़ द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति के पद से सोमवार देर शाम को अचानक दिए गए इस्तीफा को विपक्ष पचा नहीं पाया है। मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में इसे मुद्दा बनाकर हंगामा किया। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को दोपहर बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

चर्चा

संसद के बाहर मतदाता सूची सर्वेक्षण को लेकर हंगामा

विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर हंगामे के बाद संसद परिसर में बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर भी हंगामा किया। विपक्षी सांसद अपने साथ नारे लिखी की तख्तियां लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची सर्वेक्षण का कार्य बंद कराने की मांग की है। सांसदों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर भी चर्चा की मांग की है।

ट्विटर पोस्ट

सदन के अंदर हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

ट्विटर पोस्ट

मतदाता सूची सर्वेक्षण के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन