पप्पू यादव ने महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा उठाया, बोले- बाबा-नेता और पैसे वाले डूबकर मरें
क्या है खबर?
प्रयागराज के महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को लेकर बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मंगलवार को लोकसभा में काफी नाराज नजर आए।
उन्होंने भगदड़ के बाद एक धार्मिक कथावाचक के बयान पर नाराजगी जताई और कहा, "एक बाबा ने कहा कि जो-जो लोग मरे हैं, उनको मोक्ष मिल गया। मैं चाहता हूं कि लगभग बाबा और नागा, जो नेता वहां जाते हैं और जो बड़े पैसे वाले है, उनको भी डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए।"
बयान
पप्पू यादव ने कहा, महाकुंभ में 300 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई
पूर्णिया से सांसद यादव ने आगे कहा, "उनका भी कल्याण हो जाएगा और मोक्ष मिल जाएगा। जो ऐसा बोल रहा कि वहां मोक्ष मिलता है तो ऐसे लोगों को भी मोक्ष मिल जाना चाहिए।"
इस दौरान उन्होंने मौत के आंकड़ों को लेकर भी अलग दावा किया। उन्होंने कहा कि लोग बता रहे हैं कि महाकुंभ के भगदड़ में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव का बयान:
— political voices (@politicvoices_) February 4, 2025
एक बाबा ने कहा की जो लोग महाकुंभ भगदड़ में मरे हैं उनको मोक्ष हुआ है
इसलिए कुंभ में आने वाले प्रत्येक नागा, बाबा और VIP को भी डुबकी लगा के
मर जाना चाहिए ताकी मोक्ष मिले
Pappu yadav। C-17 #Deportation #TheBadsOfBollywood Rahul Gandhi #TrainAccident pic.twitter.com/u9XCVS4Bp7