
सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा, लिखा- कभी भी हो सकती है हत्या
क्या है खबर?
बिहार के पूर्णिया से कांग्रेस नेता और सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।
सांसद ने पत्र में कहा, "लॉरेंस बिश्नोई गिरोह देश में घटना कर रहा है। राजनीतिक व्यक्ति होने के नाते मैंने विरोध किया, तो मुझे मोबाइल पर धमकी दी गई। इतनी बड़ी धमकी के बावजूद बिहार और गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है।"
पत्
हत्या की जिम्मेदार केंद्र और बिहार सरकार होगी- पप्पू यादव
सांसद ने आगे कहा, "लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा और विधानसभा में शोक संवेदना जताने के बाद ही सक्रिय होंगे। मेरा आग्रह है कि मेरी सुरक्षा को 'वाई' श्रेणी से 'जेड' श्रेणी किया जाए। साथ ही बिहार के हर जिले में पुलिस एस्कॉर्ट और कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। अगर ऐसा नहीं किया तो मेरी हत्या की जिम्मेदारी बिहार सरकार और केंद्र सरकार होगी।"
पत्र की प्रति उन्होंने बिहार सरकार को भी भेजा है।
ट्विटर पोस्ट
पप्पू यादव ने पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
महज 24 घंटे में लॉरेंस विश्नोई गैंग को खत्म करने का दावा करने वाले सांसद पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की, कहा: मेरी हत्या कभी भी हो सकती है.
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) October 28, 2024
गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने कहा: अतिशीघ्र मेरी सुरक्षा Y श्रेणी से Z श्रेणी कर दी जाए.#LawrenceBishnoi #Pappuyadav pic.twitter.com/H4JTouqWOb
धमकी
पप्पू यादव को क्या मिली है धमकी
पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर धमकी देने वाले ने कॉल पर कहा कि वह यादव की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है।
साथ ही कि कहा कि अगर सांसद यादव अभिनेता सलमान खान से जुड़े मुद्दों से दूर रहने की चेतावनी को नहीं मानते हैं तो वह उनको जान से मार सकते हैं।
कॉल करने वाले ने यह भी दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है।
चेतावनी
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह क्यों पड़ गया पप्पू यादव के पीछे
यादव ने 13 अक्टूबर को एक्स पर लिखा, 'यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया। अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।'
इसके बाद यादव मुंबई में बाबा सिद्दीकी के परिजन से मिलने पहुंचे थे।