Page Loader
उत्तर प्रदेश: मकान की छत पर चढ़ा सांड, अखिलेश बोले- उतारने के लिए हवाई बुलडोजर मंगाए सरकार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मकान की छत पर चढ़ा सांड (प्रतीकात्मक तस्वीर: पेक्सल्स)

उत्तर प्रदेश: मकान की छत पर चढ़ा सांड, अखिलेश बोले- उतारने के लिए हवाई बुलडोजर मंगाए सरकार

लेखन गजेंद्र
Aug 29, 2023
09:01 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक सांड मकान की छत पर दिखाई दे रहा है। सांड के छत पर चढ़ने से लोग हैरान हो गए। इसका वीडियो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर साझा किया और तंज कसते हुए लिखा, 'इसको उतारने के लिए तो हवाई बुलडोजर चाहिए... उप्र सरकार तुरंत आर्डर दे!' सांड को लोगों ने काफी उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह उतरा नहीं।

तंज

आजकल पशुओं से जुड़े वीडियो साझा कर रहे हैं अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव आजकल एक्स पर सांड और अन्य पशुओं से जुड़े वीडियो, तस्वीरें और खबरें साझा कर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान भी आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई काम नहीं करा पा रहे तो सांड सफारी ही बना लें। उन्होंने कहा था कि कोई जिला नहीं बचा जहां सांड से किसी की जान न गई हो।

ट्विटर पोस्ट

अखिलेश यादव ने सांड का वीडियो साझा किया