Page Loader
राहुल गांधी के राजनीतिक मार्गदर्शक ने एयर स्ट्राइक पर किए सवाल, प्रधानमंत्री मोदी ने किया पलटवार

राहुल गांधी के राजनीतिक मार्गदर्शक ने एयर स्ट्राइक पर किए सवाल, प्रधानमंत्री मोदी ने किया पलटवार

Mar 22, 2019
03:53 pm

क्या है खबर?

राहुल गांधी के राजनीतिक मार्गदर्शक और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को पुलवामा हमले पर विवादित बयान दे कर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा है कि पुलवामा और मुंबई हमले के लिए पूरे पाकिस्तान का दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उनके बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पित्रोदा ने कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस का उत्सव शुरु कर दिया है।

बयान

'कुछ आतंकवादियों के कार्य के लिए पूरे देश को दोषी ठहराना गलत'

गांधी परिवार के करीबी पित्रोदा ने समाचार एजेंसी ANI के इंटव्यू में कहा, "मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे हमले होते रहते हैं, मुंबई में भी हमला हुआ था। हम भी हवाई हमला कर सकते थे लेकिन यह सही तरीका नहीं है।आप दुनिया से ऐसे डील नहीं करते।" उन्होंने कहा, "8 आतंकवादी आकर कुछ करते हैं तो आप पूरे पाकिस्तान पर नहीं कूद सकते। कुछ लोगों के काम के लिए पूरे देश को दोषी ठहराना गलत है।"

ट्विटर पोस्ट

8 आतंकवादियों के कार्य के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहरा सकते- सैम पित्रोदा

बालाकोट एयर स्ट्राइक

एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पर उठाए गए सवाल

बालाकोट एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर पित्रोदा ने कहा, "मैं जाना चाहूंगा क्योंकि मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में पढ़ा है, क्या हमने सचमुच हमला किया, क्या हमने सच में 300 आतंकवादियों का मारा?" उन्होंने कहा कि पूरे देश को यह जानने का हक है कि कितने आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा कि जब वैश्विक मीडिया हमले में किसी के नहीं मरने की बात कहती है तो एक भारतीय होने के नाते बुरा लगता है।

ट्विटर पोस्ट

विदेशी मीडिया उठाती है एयर स्ट्राइक पर सवाल तो बुरा लगता है- पित्रोदा

बयान

हिटलर से की मोदी की तुलना

नरेंद्र मोदी के शक्तिशाली प्रधानमंत्री होने के दावे पर पित्रोदा ने करारा हमला किया। उन्होंने कहा, "भारत को तय करना होगा, जरुरी नहीं कि शक्तिशाली होना लोकतंत्र के लिए अच्छा हो। हिटलर भी बहुत शक्तिशाली था। सारे तानाशाह शक्तिशाली होते हैं। चीन के नेता भी बहुत शक्तिशाली है। लेकिन क्या भारत को इसकी जरूरत है?" उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी इवेंट आधारित राजनीति करते हैं और इसका कोई मतलब नहीं है। नीरव मोदी की गिरफ्तारी को भी उन्होंने इवेंट बताया।

पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला

पित्रोदा के बयान के बहाने प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शक ने सैन्य बलों का अपमान करके कांग्रेस की ओर से पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस का उत्सव शुरु कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस के वंश के वफादार ने माना कि कांग्रेस आतंक को जवाब देना नहीं चाहती थी। ये नया भारत है और ये आतंकवादियों को जो भाषा वो समझते है उसी में जवाब देगा, वो भी ब्याज के साथ।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

राजनीति

मोदी का विपक्ष पर सेना का अपमान करने का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर सेना का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "विपक्ष लगातार हमारी सेना का अपमान कर रहा है। मैं भारतवासियों से अपील करता हूं कि विपक्ष के नेताओं से उनके बयानों पर सवाल करें। उन्हें बताएं कि 130 करोड़ भारतीय उनकी हरकतों को न भूलेंगे और न माफ करेंगे।" वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब गुरु ऐसा है तो शिष्य कितना निकम्मा होगा।