विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर WFI अध्यक्ष बोले- दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद सियासत गरमाई हुई है। पहले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने उनके खिलाफ किए गए आंदोलन को लेकर दोनों पहलवानों और कांग्रेस पर निशाना साधा और अब WFI के मौजूदा अध्यक्ष संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मांग की है कि आंदोलन करने वाले खिलाड़ियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
WFI अध्यक्ष ने क्या दिया बयान?
WFI अध्यक्ष संजय ने पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे आंदोलन की पटकथा कांग्रेस के कार्यालय में लिखी गई थी। कांग्रेस ने इसकी शुरुआत इसलिए की क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीय कुश्ती सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा, जिसमें सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात है कि दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा ने बेटियों का इस्तेमाल किया।
प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर हो देशद्रोह का मुकदमा- संजय
बृजभूषण शरण सिंह के विनेश फोगाट मेडल लायक न बताने पर संजय ने कहा कि मेडल किसी एक व्यक्ति न होकर पूरे देश का होता है। विनेश बाकी बच्चियों का हक मार कर ओलंपिक में गईं। उन्होंने भारतीय कुश्ती को ओलंपिक में हुए मेडल के नुकसान के लिए विनेश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पूरे आंदोलन की जांच कराई जानी चाहिए और इन 3 लोगों पर देशद्रोह का भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
साक्षी मलिक ने किया खेल का बंटाधार- संजय
संजय ने कहा कि साक्षी मलिक का चुनाव नहीं लड़ना उनका अपना व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन खेल का उन्होंने (साक्षी) बंटाधार तो कर ही दिया है। वह राजनीति करें, चाहे न करें, लेकिन भारतीय कुश्ती संघ का कुछ नहीं कर सकती हैं।