
मॉब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री को खत लिखने वाली हस्तियों पर FIR, राहुल का सरकार पर हमला
क्या है खबर?
मॉब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखने वाली 49 हस्तियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है।
अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज जो भी प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलता है और सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश अधिनायकवाद की ओर बढ़ रहा है।
जानकारी
इसलिए वायनाड गए हैं राहुल
राहुल गांधी टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाले केरल के एक हाइवे पर रात के दौरान सफर पर पाबंदी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए शुक्रवार को वायनाड पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
सरकार पर हमला
राहुल बोले, देश में जो हो रहा वो राज नहीं है
इस दौरान हस्तियों के खिलाफ मुकदमे के सवाल पर राहुल बोले, "सबको पता है देश में क्या हो रहा है। ये कोई राज नहीं है। बल्कि पूरी दुनिया ये जानती है। हम एक अधिनायकवादी देश बन रहे हैं। ये बिल्कुल स्पष्ट है।"
उन्होंने आगे कहा, "कोई भी प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ कहता है, कोई भी जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे जेल में डाल दिया जाता है और हमला किया जाता है। मीडिया को कुचल दिया गया है।"
मॉब लिंचिंग पर खत
खत में हस्तियों ने क्या लिखा था?
बता दें कि जुलाई में देश की 49 बड़ी हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर मॉब लिंचिंग पर कार्रवाई की मांग की थी।
इन हस्तियों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को जिक्र करते हुए देश के खराब माहौल पर चिंता व्यक्त की थी।
उन्होंने कहा था कि आज गलत कार्यों के लिए 'जय श्री राम' के नारे के प्रयोग हो रहा है।
इसमें लिखा गया था कि सरकार की आलोचना देश की आलोचना नहीं है।
49 हस्तियां
इन हस्तियों ने किए थे खत पर हस्ताक्षर
जिन 49 मशहूर हस्तियों ने ये खत लिखा थे, उनमें फिल्म निर्माता, इतिहासकार और सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल थे।
मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल, मणिरत्नम, अपर्णा सेन, अनुराग कश्यप, सोमित्रो चटर्जी, बिनायक सेन, कोंकणा सेन शर्मा, रुपम इस्लाम, अनुपम रॉय और रिद्धि सेन आदि का नाम खत लिखने वालों में शामिल था और उन्होंने इस पर हस्ताक्षर किए थे।
इसके अलावा मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी इस खत पर हस्ताक्षर किए थे।
याचिका
मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर की गई थी हस्तियों के खिलाफ याचिका
मामले में बिहार के वकील सुधीर कुमार झा ने 27 जुलाई को मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में याचिका दायर करते हुए इन हस्तियों पर देश की खराब तस्वीर पेश करने का आरोप लगाया था।
झा के अनुसार, किसी को भी प्रधानमंत्री को खत लिखने का अधिकार है, लेकिन मीडिया में इसके बारे में बताना खराब माहौल पैदा करने का प्रयास था और झूठे आरोपों के जरिए देश की छवि को खराब किया गया।
आदेश
कोर्ट ने 20 अगस्त को दिया था देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश
झा का याचिका पर सुनवाई करते हुए जिला जज सूर्यकांत तिवारी ने 20 अगस्त को नौ हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
अब गुरुवार को मुजफ्फरपुर के सदर पुलिस स्टेशन में इन हस्तियों के खिलाफ देशद्रोह और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ भावनाएं रखने के लिए FIR दर्ज की गई।
FIR में रामचंद्र गुहा, श्याम बेनेगल, अडूर गोपालकृष्णन, मणिरत्नम और अपर्णा सेन समेत नौ हस्तियों का नाम लिखा गया है, जबकि 40 अनाम हैं।