ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस और BJD का प्रदर्शन, सभापति के आसन पर चढ़े विधायक
क्या है खबर?
ओडिशा की विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों में शामिल बीजू जनता दल (BJD) और कांग्रेस के विधायकों ने बड़ा हंगामा किया।
विधायक गंजाम जिले में शराब कांड को लेकर विरोध जता रहे थे। उन्होंने सदन में नारे लगाए और वेल तक पहुंच गए।
हंगामे के दौरान 2 विधायक सभापति के आसन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मार्शलों ने कड़ी मशक्कत से नीचे उतारा। उस समय आसन पर सभापति सुरामा पाढ़ी थीं।
हंगामा
क्या है मामला?
सोमवार को गंजाम में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अस्पताल में भर्ती हैं। सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
इसी को लेकर विपक्षी पार्टियों के विधायक सदन में आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
विपक्ष द्वारा मुद्दा उठाए जाने पर हरिचंदन ने सदन में जवाब दिया कि सरकार अवैध शराब की दुकानों को ध्वस्त करेगी और शराब कांड की जांच रिपोर्ट 2 महीने में देगी।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए विधायक कैसे चढ़ रहे आसन पर
#WATCH | Odisha | BJD and Congress leaders come into the well of the House and create a ruckus over the liquor tragedy in Ganjam district, during the Budget session of Odisha Assembly. The opposition is also demanding the resignation of the State Excise Minister.
— ANI (@ANI) August 23, 2024
(Video source:… pic.twitter.com/P8Tdh8VI08