
बिहार: नीतीश का बिना नाम लिए योगी पर निशाना, कहा- क्या फालतू बातें करते रहते हैं
क्या है खबर?
भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसकी एक और बानगी बुधवार को तब देखने को मिली जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (NRC) को लेकर योगी के एक भाषण की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ने अपनी एक रैली में कहा, "कौन ये फालतू बातें करता रहता है... किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को बाहर करे।"
पृष्ठभूमि
क्या कहा था योगी ने?
बुधवार को कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "मोदीजी ने घुसपैठियों के मुद्दे का समाधान निकाल लिया है... CAA (नागरिकता कानून) से उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के सताए हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की। केंद्र ने ये भी कहा कि कोई भी घुसपैठियां जो देश की सुरक्षा का उल्लंघन करता है, उसे बाहर फेंक दिया जाएगा। हम देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी को भी नहीं बख्शेंगे।"
जबाव
नीतीश बोले- सब हिंदुस्तान के, किसी में दम नहीं किसी को बाहर निकाले
बुधवार को ही कोचाधामन की अपनी रैली में बिना योगी का नाम लिए उन्हें जबाव देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, "कौन ये दुष्प्रचार करता रहता है, फालतू बातें करता रहता है... कौन किसको देश से बाहर करेगा। ऐसा इस देश में किसी में दम नहीं है कि हमारे लोगों को, सब हिंदुस्तान के हैं, सब भारत के हैं, कौन किसको बाहर करेगा। ये सब कैसी बातें करते रहते हैं यूं ही।"
योगी पर निशाना
कुछ लोग चाहते हैं समाज में झगड़ा चलता रहे- नीतीश
नीतीश ने आगे कहा, "हम तो जब से आपने मौका दिया है बताइये, समाज में प्रेम का, भाईचारे का, सद्भावना का माहौल पैदा किया है। सबको एकजुट करने की हमने कोशिश की है। कुछ लोग चाहते हैं कि समाज में झगड़ा चलता रहे कोई काम करने की जरूरत नहीं है... हम तो काम करते रहते है और हमारा मकसद यही है कि जब सब लोग प्रेम से, भाईचारे से, सद्भभावना के साथ रहेंगे, तभी समाज आगे बढ़ेगा। लोग आगे बढ़ेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
नीतीश कुमार ने ट्वीट किया अपने भाषण का वीडियो
सब को साथ ले कर चलना ही हमारा धर्म है। यही हमारी संस्कृति है। सब साथ चलेंगे तो बिहार आगे बढ़ेगा। pic.twitter.com/uEfnVJPiay
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 4, 2020
वैचारिक मतभेद
पहले भी NRC का विरोध कर चुके हैं नीतीश
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आए CAA का तो नीतीश कुमार ने समर्थन किया था, हालांकि NRC पर उनका रुख भाजपा के विपरीत था। उन्होंने साफ कर दिया था कि NRC केवल असम तक सीमित था और इसे देशभर में लागू करने की जरूरत नहीं है।
अब अपने इस भाषण के जरिए उन्होंने एक बार फिर से इसी तरफ इशारा किया है और इससे उनके और भाजपा के बीच के वैचारिक मतभेद फिर से उजागर हो गए हैं।
रिश्तों में तनाव
अच्छे नहीं चल रहे हैं भाजपा और JDU के रिश्ते
गौरतलब है कि नीतीश की तरफ से योगी पर ये निशाना ऐसे समय पर साधा गया है, जब पहले से ही भाजपा और JDU में फूट की खबरें हैं। चंद नेताओं को छोड़कर दोनों पार्टियों का कोई भी नेता एक-दूसरे का प्रचार नहीं कर रहा है और उनके पोस्टर्स पर भी एक-दूसरे का नाम नहीं है।
चिराग पासवान की नीतीश के खिलाफ बगावत ने स्थिति को और खराब कर दिया है और इसके पीछे भाजपा को माना जा रहा है।
जानकारी
बिहार में 7 नवंबर को होनी है अंतिम चरण की वोटिंग
बता दें कि अभी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव चल रहे हैं। राज्य में दो चरण की वोटिंग हो चुकी है और तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।