Page Loader
क्या हवाई यात्रा से तेज हो जाएगा सड़क के जरिए सफर? जानें नितिन गडकरी क्या बोले
नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि भविष्य में कई प्रमुख शहरों के बीच सफर तेज होगा (तस्वीर: ट्विटर/@nitin_gadkari)

क्या हवाई यात्रा से तेज हो जाएगा सड़क के जरिए सफर? जानें नितिन गडकरी क्या बोले

लेखन गजेंद्र
Feb 06, 2023
04:23 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में बताया कि मुंबई-पुणे हाईवे बनने से पहले उस रूट पर जेट एयरवेज आठ फ्लाइट ऑपरेट करता था, लेकिन अब एक भी नहीं चलती। गडकरी आजतक के बजट कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और जयपुर के अलावा अन्य कई प्रमुख शहरों भी ज्यादातर उड़ानें बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे, ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

बयान

शहरों की दूरी होगी कम- गडकरी

गडकरी ने बताया, "लोग 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई पहुंचेंगे, वहीं दो घंटे में जयपुर और देहरादून पहुंच सकेंगे। चंडीगढ़ की दूरी 2.5 घंटे और श्रीनगर आठ घंटे, कटरा छह घंटे और अमृतसर चार घंटे में पहुंच सकेंगे। इसी तरह चेन्नई से बेंगलुरू दो घंटे, बेंगलुरू से मैसूर एक घंटे और नागपुर से पुणे पांच घंटे में आ-जा सकेंगे।" उन्होंने चुटकी ली कि साल के अंत तक दिल्ली से चंडीगढ़, देहरादून और जयपुर की उड़ानें बंद हो जाएंगी।