Page Loader
नितिन गडकरी बोले- अच्छा काम करने वालों को सम्मान नहीं, बुरे काम वालों को सजा नहीं
नितिन गडकरी ने कहा कि अच्छे काम वालों का सम्मान नहीं

नितिन गडकरी बोले- अच्छा काम करने वालों को सम्मान नहीं, बुरे काम वालों को सजा नहीं

लेखन गजेंद्र
Feb 07, 2024
10:16 am

क्या है खबर?

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को राजनीतिक नेताओं के गिरते स्तर पर चिंता जताई। दिल्ली में एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मैं मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी पार्टी की सरकार हो, लेकिन एक बात पक्की होती है कि अच्छे काम करने वालों को कभी सम्मान नहीं मिलता और बुरा काम करने वालों को सजा नहीं मिलती। इसी का नाम सरकार होता है। ये चलता रहा है।"

बयान

विचारधारा में गिरावट अच्छी बात नहीं- गडकरी

गडकरी ने आगे कहा, "हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभिन्नता हमारी समस्या नहीं है, हमारी समस्या विचारों की शून्यता है। कुछ लोग अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं, लेकिन इन लोगों की धीरे-धीरे कमी हो रही है। जो विचारधारा में गिरावट हो रही है, वह लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं। न दक्षिणपंथी और न ही वामपंथी, हम जाने-माने अवसरवादी हैं, कुछ लोग ऐसा लिखते हैं और सभी सत्तारूढ़ दल से जुड़े रहना चाहते हैं।"

तारीफ

गडकरी ने वाजपेयी और लालू यादव की तारीफ की

गडकरी ने संसद और मीडिया के कामकाज पर बात की। उन्होंने कहा, "मैं पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव जी का एक वीडियो देख रहा था, जिसमें मैंने उनके भाषण की शैली को देखा। वह जिस तरह से बोलते थे तो उस पर लोग हंस भी रहे थे। उनके बोलने में एक व्यंग्य भी था।" गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर कहा, "अटल जी ने मुझसे कहा था, कितना भी व्यस्त हो, लोगों से मिलना जरूर चाहिए।"