EY कंपनी की महिला कर्मचारी की मौत पर निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर हंगामा, क्या कहा?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्न्स्ट एंड यंग (EY) कंपनी में काम के दबाव से जान गंवाने वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत पर अजीबोगरीब टिप्पणी कर हंगामा खड़ा कर दिया है। चेन्नई के मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने पेरायिल की मौत का जिक्र किया, लेकिन किसी (कंपनी और मृतक) का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि महिला काम के दबाव को झेलने में असमर्थ थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
सीतारमण ने क्या कहा?
सीतारमण ने कहा, "पिछले 2 दिनों से अखबारों में एक मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। हमारे बच्चे शिक्षा के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाते हैं और अच्छे नंबरों से पास होते हैं। एक कंपनी, जिसका नाम लिए बिना कहा जा सकता है, वह एक साझेदारी है। वहां, एक महिला जिसने CA की पढ़ाई की, काम के दबाव को झेलने में असमर्थ थी। 2-3 दिन पहले हमें खबर मिली कि वह दबाव को झेलने में असमर्थ होकर मर गई।"
आगे क्या बोलीं सीतारमण?
सीतारमण ने आगे कहा, "परिवार को क्या सिखाना चाहिए। आप जो भी अध्ययन करें और जो भी काम करें, आपके पास उस दबाव को झेलने की आंतरिक शक्ति होनी चाहिए और यह केवल ईश्वरीयता के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। ईश्वर पर विश्वास करें, हमें ईश्वर की कृपा की आवश्यकता है। ईश्वर की खोज करें और अच्छा अनुशासन सीखें। आपकी आत्मशक्ति केवल इसी से बढ़ेगी। आंतरिक शक्ति केवल आत्मशक्ति के बढ़ने से ही आएगी।"
विपक्ष ने सीतारमण के बयान पर नाराजगी जताई
सीतारमण के बयान पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा, 'सत्ताधारी सरकार और वित्त मंत्री को सिर्फ अडाणी और अंबानी जैसे कॉरपोरेट दिग्गजों का दर्द दिखाई देता है, न कि मेहनतकश और युवा पीढ़ी का दर्द। वित्त मंत्री का अन्ना को लेकर बयान क्रूरता है। यह सरकार कितनी निर्दयी हो सकती है? क्या उनमें सहानुभूति खत्म हो गई है?' शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'कम से कम थोड़ा संवेदनशील बनने की कोशिश करें।'
क्या है मामला?
महाराष्ट्र के पुणे में EY इंडिया में कार्यरत केरल निवासी 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पेरायिल की नौकरी शुरू करने के 4 महीने बाद मौत हो गई। इसके बाद पेरायिल की मां ने कंपनी के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद यह मामला सामने आया। मां ने लिखा कि उनकी बेटी की कंपनी के अत्यधिक काम के दबाव से मौत हो गई। मामले में केंद्र सरकार जांच कर रही है।