NIA ने जेल में बंद इंजीनियर राशिद को दी सांसद पद की शपथ लेने की अनुमति
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद को लोकसभा में सांसद पद की शपथ लेने की अनुमति दे दी। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह मंगलवार को राशिद की अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश पारित कर सकते हैं, जिसके बाद 5 जुलाई को राशिद शपथ लेंगे। NIA ने राशिद की शपथ के लिए याचिका का विरोध नहीं किया, लेकिन कुछ प्रतिबंध लगाने को कहा है।
NIA ने शपथ सहित सभी गतिविधि एक दिन में पूरी करने की अनुमति
दिल्ली की एक कोर्ट ने पिछली बार राशिद की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी और NIA को याचिका पर जवाब देने के लिए समय दिया था। NIA ने कोर्ट से मांग की थी कि राशिद मीडिया से बात नहीं करेगा और शपथ लेने समेत अन्य सभी गतिविधियों को एक दिन में पूरा करना चाहिए। बता दें कि राशिद ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी।
2019 से जेल में बंद है राशिद, जीता है लोकसभा चुनाव
इंजीनियर राशिद वर्ष 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। NIA ने उस पर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आरोप लगाया है। बता दें कि राशिद ने लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू -कश्मीर के बारामूला सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के खिलाफ 2.04 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।