Page Loader
हिमाचल प्रदेश: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर NHAI अधिकारी से मारपीट का आरोप, FIR दर्ज
हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ FIR दर्ज (तस्वीर: एक्स/@anirudhsinghMLA)

हिमाचल प्रदेश: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर NHAI अधिकारी से मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2025
02:56 pm

क्या है खबर?

हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों से मारपीट का आरोप लगा है। इस संबंध में NHAI के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने एक पत्र हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को भेजा है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता अधिकारी ने सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।

मारपीट

क्या है मारपीट का मामला?

NHAI चेयरमैन ने पत्र में लिखा, "30 जून को शिमला बाईपास परियोजना के पास भाटाकुफर में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा शिमला के SDM, ग्रामीण की मौजूदगी में NHAI, PIU शिमला अधिकारियों के साथ मारपीट की गई है। अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसी घटना न केवल राज्य की कानून व्यवस्था की खामियों पर सवाल उठाती है, बल्कि जमीनी स्तर पर काम कर रहे NHAI अधिकारियों का मनोबल गिराती हैं।"

मांग

कार्रवाई की मांग

NHAI चेयरमैन ने मुख्य सचिव से मांग की है कि घटना को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच की जाए और अधिकारियों के साथ मारपीट के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाए। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि कार्रवाई न होने की स्थिति में NHAI अधिकारियों के मनोबल पर असर पड़ेगा, जिसका प्रभाव राज्य में NHAI की चल रही परियोजनाओं पर पड़ सकता है। अभी सरकार ने मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है।

मुकदमा

मंत्री पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच शुरू

NHAI चेयरमैन की शिकायत से पहले ही शिकायतकर्ता NHAI प्रबंधक अचल जिंदल ने मंत्री सिंह पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 132, 121 (1), 352, 126 (2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को इलाके में एक इमारत ढह गई थी, जिसके बाद मंत्री सिंह वहां मुआयना करने पहुंचे थे, तभी मारपीट की जानकारी सामने आई है।