कर्नाटक: भाजपा पर लगा टिकट बंटवारे में परिवारवाद का आरोप, मंत्रियों के परिजनों को मिला मौका
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद भाजपा पर टिकट बंटवारे में परिवारवाद का आरोप लगना शुरू हो गया है।
कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर 20 नामों की एक सूची जारी की गई, जिसमें भाजपा के 'एक परिवार-एक टिकट' के नारे को झूठ बताया गया है।
भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को शिकारीपुरा सीट से उतारा है। उनके एक बेटे राघवेंद्र पहले से सांसद हैं।
आरोप
20 लोगों की सूची में कौन-कौन शामिल?
भाजपा की सूची में रवि सुब्रमण्या को भी टिकट दिया गया है, जिनके भतीजे तेजस्वी सूर्या सांसद हैं। सांसद बासवराज के बेटे ज्योति गणेश को भी टिकट मिला है।
इसके अलावा पूर्व मंत्री उमेश कट्टी के भाई और पुत्र, दो रेड्डी भाईयों, सांसद श्रीनिवास प्रसाद के दामाद हर्षवर्धन, सांसद अण्णासाहेब जोले की पत्नी शशिकला और सांसद उमेश जाधव के बेटे अविनाश जाधव को भी टिकट दिया गया है।
सूची में पूर्व मंत्री और विधायकों के अन्य परिजन भी शामि हैं।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस ने ट्वीट में 20 लोगों की सूची जारी की है
PM Modi’s claims of no ‘Parivarwaad’ in BJP and ‘One family, One ticket’ are blatant lies. They are part of his PR exercise that Godi Media enthusiastically promotes.
— Srivatsa (@srivatsayb) April 12, 2023
BJP’s ticket list in Karnataka exposes PM’s lies and hypocrisy!https://t.co/aiAtYVLwxG Bommai is himself a…