शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर NCP कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवक्ता को थप्पड़ जड़ा
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार में भागीदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर NCP कार्यकर्ताओं के शनिवार को भाजपा प्रवक्ता विनायक आंबेकर के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर महराष्ट्र सरकार और भाजपा आमने-सामने हो गई है। भाजपा ने घटना को अंजाम देने वालों को गुंडा करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
टैक्स मामले में परामर्श लेने के बहाने कार्यालय में घुसे NCP कार्यकर्ता
NDTV के अनुसार, भाजपा प्रवक्ता आंबेकर ने शुक्रवार को पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। इसको लेकर NCP सांसद गिरीश बापट ने माफी मांगने के लिए कहा था। आंबेकर ने बताया कि शनिवार को किसी ने उन्हें फोन कर टैक्स मामले में परामर्श लेने की बात कही थी। इसके बाद वह 20 अन्य लोगों को लेकर कार्यालय में घुस गया और फिर उनसे अभद्रता करने लग गया। उस दौरान एक कार्यकर्ता ने उनके थप्पड़ जड़ दिया।
आंबेकर ने पुलिस थाने में दी शिकायत
आंबेकर ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने NCP कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि घटना में उनका चश्मा भी टूट गया और आंख चोटिल होने से बच गई। NCP कार्यकर्ताओं ने धोखे से कार्यालय में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। राज्य में अब NCP और सरकार के खिलाफ बोलना खुद पर हमले के आमंत्रित करने जैसा हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा घटना का वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखा जा सकता है कि कुछ लोग आंबेकर के साथ बहस कर रहे होते हैं और उसी दौरान एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ जड़ देता है। इसके आंबेकर का चश्मा तक टूट जाता है।
यहां देखें घटना का वीडियो
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने की घटना की निंदा
महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने घटना के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया कि महाराष्ट्र भाजपा प्रवक्ता आंबेकर पर NCP के गुंडों ने हमला किया है और भाजपा की ओर से वह इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इन NCP गुंडों से तुरंत निपटा जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि इन दिनों भाजपा नेता महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों और नेताओं पर लगातार हमले बोल रहे हैं।
आंबेकर के खिलाफ भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
NCP कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता आंबेकर से अभद्रता और मारपीट करने के साथ हठधर्मिता दिखाते हुए उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में NCP के एक कार्यकर्ता ने विश्रामबाग पुलिस थाने में आंबेकर के खिलाफ शिकायत दी है की उन्होंने NCP प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया है। हालांकि, इस संबंध में आंबेकर के खिलाफ FIR दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है।
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को जेल भेजा
इससे पहले पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार की गई मराठी अभिनेत्री केतकी चितले और छात्र निखिल भामरे को पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें 18 मई तक जेल भेज दिया गया। बता दें कि पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के लिए चितले को पुणे पुलिस और भामरे को नासिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर मानहानि और दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।