Page Loader
महाराष्ट्र: NCP नेता अजित पवार बोले- शरद पवार अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करेंगे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा शरद पवार अपने फैसले पर विचार करेंगे

महाराष्ट्र: NCP नेता अजित पवार बोले- शरद पवार अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करेंगे

लेखन गजेंद्र
May 02, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में भारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि शरद पवार अपने इस्तीफे पर दोबारा विचार करेंगे। शरद पवार के भतीजे अजित ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि शरद ने उनसे 2 से 3 दिन विचार के लिए मांगे हैं। वह अपने इस्तीफे पर दोबारा से विचार करेंगे। अजित ने कहा, "उन्होंने यह फैसला एक दिन में नहीं लिया होगा, उन्हें समय देना चाहिए।"

विवाद

क्या है मामला?

शरद पवार ने मंगलवार को NCP के अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने खुद एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है, लेकिन इस घोषणा के पीछे की अभी असली वजह साफ नहीं हो पाई है। पवार मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में आयोजित अपनी बायोग्राफी 'लोक भूलभुलैया संगति' के विमोचन कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू करते हुए पवार से पद न छोड़ने की अपील की।