Page Loader
दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दांव, धन्यवाद प्रस्ताव में अरविंद केजरीवाल को घेरा
दिल्ली चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने संसद में अरविंद केजरीवाल को घेरा

दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दांव, धन्यवाद प्रस्ताव में अरविंद केजरीवाल को घेरा

लेखन गजेंद्र
संपादन भारत शर्मा
Feb 04, 2025
06:33 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बहाने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया और दिल्ली चुनाव को साधने की कोशिश की। उन्होंने अपने भाषण में केजरीवाल का नाम लिए बगैर 'शीशमहल' का नाम लिया और केजरीवाल के पूर्व आधिकारिक आवास में लगे महंगे साज-सामान का जिक्र किया। बता दें, भाजपा ने केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास को 'शीशमहल' नाम दिया है। आरोप है कि केजरीवाल ने उसमें करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।

भाषण

क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "10 साल में देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए। हमने कई कदम उठाए हैं, जिससे काफी पैसा बचा, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया बल्कि देश बनाने के लिए किया है।" मोदी ने आगे कहा कि आजकल मीडिया-सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा है कि कुछ नेताओं का फोकस घरों में 'जकूज़ी', स्टाइलिश शॉवर्स पर है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, मोदी का पूरा भाषण

निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं।" यहां प्रधानमंत्री का इशारा राहुल की तरफ था, जिन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग करार दिया था। उन्होंने राहुल के इंडियन स्टेट से लड़ाई लड़ने के बयान पर भी तंज कसा।

भाषण

मोदी के भाषण के क्या है मायने?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान है और चुनाव प्रचार थम चुका है। ऐसे में चुनाव की पूर्व संध्या पर मोदी ने संसद से दिल्ली के मुद्दे को उठाकर लोगों को साधने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पर अपने आधिकारिक आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करके उसमें महंगे परदे, शौचालय, बाथटब, स्वीमिंग पूल और बार बनाने का आरोप भाजपा ने लगाया है। प्रधानमंत्री ने जिस 'जकूजी' का जिक्र किया, वह काफी महंगा बाथटब होता है।