
नरेंद्र मोदी की उद्धव ठाकरे को चुनौती, कहा- राहुल गांधी से बालासाहेब की प्रशंसा करवाकर दिखाएं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नाशिक में एक रैली को संबोधित कर कांग्रेस नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी (MVA) को चुनौती दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र की राजनीति में बालासाहेब ठाकरे का योगदान अतुलनीय है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के मुंह से बाला साहेब की प्रशंसा के लिए एक शब्द भी नहीं निकलता है। मैं अघाड़ी (MVA) में कांग्रेस के दोस्तों को चुनौती देता हूं।"
बयान
आगे क्या बोले मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मैं चुनौती देता हूं कि वो कांग्रेस के नेताओं से, युवराज (राहुल गांधी) के मुंह से बाला साहेब की, उनकी विचारधारा की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करके दिखाए। आज 8 नवंबर है। मैं दिन गिनूंगा और महाविकास अघाड़ी से जवाब का इंतजार करूंगा। वो वीर सावरकर, बाला साहेब के तप की प्रशंसा करते हैं या नहीं करते हैं। पूरा महाराष्ट्र देखेगा, हम भी देखेंगे और आप भी देखना। मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
#WATCH | Nashik, Maharashtra: Prime Minister Narendra Modi says "...Balasaheb Thackeray's contribution to the politics of the country and Maharashtra is incomparable. But not a single word comes out from the mouth of Congress leaders in praise of Balasaheb Thackeray. I challenge… pic.twitter.com/DuSABpP0FB
— ANI (@ANI) November 8, 2024
कारण
मोदी ने क्यों दी खुली चुनौती?
उद्धव ठाकरे की शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की थी, जो कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा के साथ चलते थे और भाजपा के सहयोगी थे।
2019 के विधानसभा चुनाव में उद्धव ने अपनी विचारधारा के विपरीत जाकर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया, जिससे उद्धव ठाकरे को घेरा जाने लगा।
बाला साहेब और वीर सावरकर की विचारधारा का विरोध करने पर पहले भी कांग्रेस को घेरा जा चुका है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने यह दांव चला है।