Page Loader
लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया

लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान 

लेखन गजेंद्र
May 07, 2024
09:51 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शुरू हो चुका है। इसके तहत 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात में अहमदाबाद के रानीप इलाके में निशान पब्लिक स्कूल में अपने मताधिकार का उपयोग किया। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे, जो गांधीनगर से उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मतदान के बाद लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया।

मतदान

तीसरे चरण में बड़े चेहरे मैदान में 

तीसरे चरण में कई प्रमुख चेहरे मैदान में हैं, जिनमें गांधीनगर से अमित शाह, धारवाड़ से प्रल्हाद जोशी, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, मैनपुरी से डिंपल यादव, बारामती से सुप्रिया सुले और सुनेत्रा, पोरबंदर से मनसुख मंडाविया, आगरा से एसपी सिंह बघेल, हावेरी से बसवराज बोम्मई, धुबरी से बदरुद्दीन अजमल, बहरामपुर से अधीर रंजन और युसुफ पठान, राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला और बेलगाम से जगदीश शेट्टार शामिल हैं।

चुनाव

किन-किन सीटों पर हो रहा मतदान?

असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दादर नगर हवेली और दमन और दीव की एक-एक सीट पर मतदान है। तीसरे चरण में 2,963 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिसमें 1,351 वैध पाए गए। इस चरण में भाजपा के 81 और कांग्रेस के 67 उम्मीदवार हैं। इस चरण में 120 महिलाएं किस्मत आजमा रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री ने डाला वोट