
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया सवाल, कांग्रेस ने अंबानी-अडाणी के काले धन से कितने रुपये लिए?
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में अंबानी और अडाणी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी को धन मुहैया कराने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) पिछले 5 सालों में सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला मामला फेल हुआ, तब से नया माला जपना शुरू किया है। 5 साल से एक माला जप रहे, 5 उद्योगपति। फिर धीरे-धीरे कहने लगे, अंबानी-अडाणी।"
बयान
आगे क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे कहा, "जबसे चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी-अडाणी से कितना माल उठाया है। काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं? क्या टेंपों में भरकर रुपये कांग्रेस के लिए पहुंचा है? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अडाणी और अंबानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया सवाल
Why has Shahzade Ji stopped talking of Ambani and Adani in this election all of sudden? People are smelling a secret deal… pic.twitter.com/y5A87E6dfi
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2024
जवाब
प्रियंका गांधी ने दिया प्रधानमंत्री के सवालों का जवाब
प्रधानमंत्री मोदी के सवाल उठाने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रायबरेली में प्रचार करते हुए इसका जवाब दिया।
उन्होंने कहा, "आज ये (नरेंद्र मोदी) कह रहे हैं कि राहुल जी अडाणी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं। अरे वाह! रोज तो लेते हैं। रोज हम इनकी सच्चाई का खुलासा करते हैं। रोज आपको बताते हैं कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ इनकी सांठगांठ है। इन्होंने 16 लाख करोड़ रुपये माफ किया है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, प्रियंका गांधी का जवाब
आज नरेंद्र मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) May 8, 2024
सच्चाई ये है-
राहुल गांधी जी हर दिन अडानी की बात करते हैं, वे रोज अडानी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं।
राहुल गांधी जी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के… pic.twitter.com/pdP9t4iR4v