
नागालैंड की महिला सांसद ने लगाया राहुल गांधी पर आरोप, कहा- मेरे साथ दुर्व्यवहार किया
क्या है खबर?
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद परिसर में गुरुवार भाजपा और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की में नागालैंड की महिला सांसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।
भाजपा की राज्यसभा सांसद एस फागनोन कोन्याक ने सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र में लिखा, "मैं कांग्रेस के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग ले रही थी और मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे तख्ती लेकर खड़ी थी। यहां सुरक्षाकर्मियों ने सांसदों के प्रवेश का रास्ता बनाया था।"
आरोप
आगे क्या बताया महिला सांसद ने?
महिला सांसद ने आगे लिखा, "अचानक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अन्य पार्टी के सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था। उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मेरे इतने करीब थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे असहज महसूस हुआ। मैं भारी मन से वहां से हट गई। ऐसा किसी सदस्य को नहीं करना चाहिए। मेरे मान-सम्मान और स्वाभिमान को राहुल गांधी ने ठेस पहुंचाई है।"
विवाद
राहुल पर भाजपा के 2 सांसदों को धक्का देने का आरोप
अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। तभी भाजपा सांसद भी प्रदर्शन करने पहुंच गए।
इस दौरान धक्का-मुक्की हुई, जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए और ICU में भर्ती हैं।
उन्होंने राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया, जिस पर राहुल ने सफाई दी है। भाजपा सांसदों ने राहुल के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का देने का आरोप लगाया।
ट्विटर पोस्ट
महिला सांसद ने मीडिया को भी जानकारी दी
Delhi: BJP MP S. Phangnon Konyak says, "We were doing a peaceful protest, and then Leader of the Opposition, Rahul Gandhi, came very close to me. I didn't feel comfortable with that proximity.... I felt very bad about it, and it didn't feel right. This shouldn't happen because… pic.twitter.com/RPHnqRXbhd
— IANS (@ians_india) December 19, 2024