Page Loader
तमिलनाडु: AIADMK पदाधिकारी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 2 महीने पहले भी हो चुका था प्रयास
तमिलनाडु में AIADMK के एक पदाधिकारी की हत्या

तमिलनाडु: AIADMK पदाधिकारी की पत्थर से कुचलकर हत्या, 2 महीने पहले भी हो चुका था प्रयास

लेखन गजेंद्र
May 29, 2023
02:09 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु में तिरुवल्लुर के मिंजुर के पास ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के एक पदाधिकारी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या उस वक्त की गई जब वह वल्लुर गांव में घर के बाहर सो रहे थे। मृतक AIADMK के शाखा सचिव पंचनाथन थे। वह एक रियल एस्टेट कंपनी के मालिक थे और उनकी 2 दुकानें थीं, जो उन्होंने हाल ही में बनवाई थीं। 2 महीने पहले भी पंचनाथन की हत्या का प्रयास हुआ था।

हत्या

 AIADMK के 2 अन्य पदाधिकारियों की भी हो चुकी है हत्या

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचनाथन की हत्या से पहले 16 मई को AIADMK पंचायत के अध्यक्ष मनोहरन (40) की उनके परिवार के सामने तिरुवल्लुर जिले के मिंजुर के पास हत्या कर दी गई थी। विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने मनोहरन की कार को टक्कर मारी थी, फिर कुछ लोगों ने चाकूओं से गोदकर उनको मारा था। हत्या के पीछे पैसे का लेन-देन बताया गया था। मार्च में भी चेन्नई में एक AIADMK पदाधिकारी की हत्या हुई थी।