LOADING...
कैबिनेट मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी, माफी मांगने में जुटी भाजपा
कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी के बाद फंसे कैबिनेट मंत्री विजय शाह

कैबिनेट मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी, माफी मांगने में जुटी भाजपा

लेखन गजेंद्र
May 14, 2025
01:17 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह की भारतीय सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला बढ़ता दिख रहा है, जिसे भाजपा रफा-दफा करने में जुटी है। इस टिप्पणी के बाद पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा नेताओं के एक दल को कर्नल कुरैशी के छत्तरपुर नौगांव स्थित घर भेजा है। नेताओं ने कुरैशी के परिजनों से मिलकर कर्नल कुरैशी को "देश की बेटी" बताया है।

टिप्पणी

कर्नल कुरैशी के लिए क्या कहा था कैबिनेट मंत्री शाह ने?

मध्य प्रदेश में जनजातीय कार्य मंत्री शाह ने 12 मई को इंदौर में एक कार्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा था, "जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, वही कटे-पिटे लोगों को, हमने उन्हीं की बहन भेजकर ऐसी की तैसी कराई। उन्होंने कपड़े उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उतारा। मोदी जी कपड़े उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा था।"

ट्विटर पोस्ट

इस वीडियो पर हो रहा विवाद

Advertisement

सफाई

कैबिनेट मंत्री ने माफी मांगी और सफाई दी

विवाद बढ़ने के बाद कैबिनेट मंत्री शाह ने कहा कि वह कुरैशी को अपनी बहन मानते हैं और उनसे 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं। मंगलवार शाम को शाह ने वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर भी अपनी सफाई दी है। शाह की टिप्पणी से भाजपा अलाकमान काफी नाराज है और वह कोई बड़ा कम उठा सकती है। मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शाह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Advertisement

पहचान

कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी?

भारत-पाकिस्तान तनाव के समय 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया है। उनके दादा भी सेना में थे और उनके पिता ने भी कुछ वर्षों तक सेना में धार्मिक शिक्षक के रूप में सेवाएं दी थीं। सोफ‍िया की शादी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री (यंत्रीकृत पैदल सेना) के एक अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है।

ट्विटर पोस्ट

कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की

Advertisement