पश्चिम बंगाल: TMC को एक और बड़ा झटका, लक्ष्मी रतन शुक्ला का मंत्री पद से इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में आगामी गर्मियों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमृल कांग्रेस (TMC) की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। उसके दिग्गत नेता एक-एक कर पार्टी से दूर होते जा रहे हैं। पिछले महीने पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी सहित 13 नेताओं ने TMC का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। अब ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
शुक्ला ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजा इस्तीफा
NDTV के अनुसार शुक्ला TMC सरकार में खेल मंत्री थे। उन्होंने मंगलवार को मंत्री पद के अलावा हावड़ा के TMC जिला अध्यक्ष पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा है और उसकी एक प्रति राज्यपाल जगदीप धनकड़ को भी भेजी है। शुक्ला ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह अब राजनीति को छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में राज्य के खेल मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं।
शुक्ला ने भारत के लिए खेले हैं तीन वनडे मैच
बता दें कि लक्ष्मी रतन शुक्ला का जन्म 6 मई, 1981 को हुआ था। वह सीधे हाथ के मध्यमक्रम के बल्लेबाज और मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 18 रन बनाए हैं। वह बंगाल की रणजी टीम के साथ IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनाइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2016 विधानसभा चुनाव में TMC के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
कई दिग्गज नेता छोड़ चुके हैं TMC का साथ
बता दें कि गत 18 अगस्त को नंदीग्राम विधायक और परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी और बैरकपुर विधायक शीलभद्र दत्ता ने TMC से इस्तीफा दे दिया था। उनके अलावा सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, विधायक तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती आदि ने भी इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद सभी ने 19 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे।
अमित शाह ने कही थी चुनाव तक बनर्जी को अकेला करने की बात
बता दें कि गत 19 अगस्त को अपने पश्चिम बंगाल के दौरे पर गृह मंत्री शाह ने कहा था कि TMC और माकपा नेताओं के भाजपा में शामिल होने की यह बस एक शुरुआत है। जब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे तो ममता बनर्जी को अकेले ही भाजपा का सामना करना पड़ेगा। उस दौरान उनके साथ खड़े रहने वाला कोई नहीं होगा। उन्होंने यह भी दावा किया था कि विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी।
बंगाल में गर्मियों में होने हैं विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस साल गर्मियों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद अमित शाह चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे हैं।