पश्चिम बंगाल के दौरे पर अमित शाह, बोले- चुनाव तक अकेली रह जाएंगी ममता बनर्जी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचते ही वहां की सियासत में गर्माहट आ गई है। ममता बनर्जी से उनका बड़ा योद्धा छीनने के बाद अमित शाह ने मिदनापुर में आयोजित एक रैली के दौरान तृणमृल कांग्रेस (TMC) सरकार को जमकर ललकारा। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटें लाएगी। इसके अलावा यह भी कहा कि चुनाव तक ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी।
शाह ने रामकृष्ण आश्रम से की मिशन बंगाल की शुरुआत
अमित शाह ने मिशन बंगाल की शुरुआत रामकृष्ण आश्रम जाकर की। यहां उन्होंने रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर गए और उनके परिवार वालों से मुलाकात की।
विपक्षी नेताओं को है भाजपा के विकास कार्यों में विश्वास- शाह
अमित शाह ने कहा, "ममता बनर्जी कहती रहती हैं कि भाजपा अन्य पार्टी के नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर करती है। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें याद है कि तृणमूल कांग्रेस के गठन से पहले वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य थी।" उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस, माकपा और तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, क्योंकि उन्हें भाजपा के विकास कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास हैं।"
ममता बनर्जी को अकेले करना होगा भाजपा का सामना- शाह
अमित शाह ने कहा कि TMC और माकपा नेताओं के भाजपा में शामिल होने की यह बस एक शुरुआत है। जब राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे तो ममता बनर्जी को अकेले ही भाजपा का सामना करना पड़ेगा। उस दौरान उनके साथ खड़े रहने वाला कोई नहीं होगा। उन्होंने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी पर भी तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने भतीजे को पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने के लिए हमेशा तत्पर हैं।
"200 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी भाजपा"
अमित शाह ने कहा, "कई TMC नेताओं ने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, लेकिन हमने बंगाल में 18 सीटे हासिल की। अब 2021 विधानसभा चुनावों में भी हम 200 सीट जीतकर सरकार बनाएंगे।"
बंगाल के लोगों को निकालने के काम लिया 'माटी मानुष' का नारा- शाह
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने 'माटी मानुष' का नारा लिया था, लेकिन इसका उपयोग बंगाल के लोगों को ही निकालने में किया है। TMC ने बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति और भाई-भतीजावाद का मार्ग प्रशस्त किया और बेरोजगार युवाओं के दुख को नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए जो अनाज भेजा था, वह TMC चट कर गई। ऐसे में अब बंगाल की जनता परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है।
बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा केंद्र की योजनाओं का लाभ- शाह
अमित शाह ने कहा कि बंगाल के किसानों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। इसका कारण है कि राज्य सरकार उन योजनाओं को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा यदि बंगाल के किसान TMC को सत्ता से बाहर नहीं करते हैं तो वो केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यहां के किसानों का कहना है कि मोदी सरकार की कृषि योजना के तहत उन्हें अभी तक भी 6,000 रुपये नहीं मिले हैं।
शुभेंदु सहित 13 नेताओं ने शाह की मौजदूगी में थामा भाजपा का दामन
मिदनापुर रैली में TMC से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री और ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। उनके अलावा सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, विधायक तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पांच विधायक TMC के हैं।