
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में NDA के मुख्यमंत्रियों की बैठक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रशंसा प्रस्ताव पारित
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली स्थित एक होटल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई।
इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर', जाति आधारित गणना और NDA शासित राज्यों में सुशासन जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री माेदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 19 राज्यों मुख्यमंत्री और कई उपमुख्यमंत्री शामिल हुए हैं।
प्रस्ताव
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पारित किया प्रशंसा प्रस्ताव
बैठक में NDA सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सशस्त्र बलों के साहस और प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए एक प्रशंसा प्रस्ताव भी पारित किया।
सूत्रों के अनुसार शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पेश प्रस्ताव में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने भारतीय जनता के मनोबल और आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया है। प्रधानमंत्री माेदी ने हमेशा सशस्त्र बलों का समर्थन कर उन्हें कार्रवाई करने की छूट दी है।
एजेंडा
बैठक के ऐजेंडे में शामिल रहे ये विषय
कार्यक्रम का आयोजन कर रही भाजपा ने कहा कि जातिगत गणना, NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और सुशासन के मुद्दे इस बैठक के प्रमुख एजेंडों में शामिल हैं।
इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न NDA राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित है।
कई मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों की प्रमुख योजनाओं पर प्रस्तुतियां दीं। बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने दी सार्वजनिक बयानों में संयम बरतने की सलाह
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं द्वारा दिए जा रहे अनावश्यक बयानों पर भी चिंता व्यक्त की और उनसे अविवेकी टिप्पणी करने से बचने का आग्रह किया।
उन्होंने कथित तौर पर कहा, "कहीं भी कुछ भी बोलने से बचें और अपने संचार में अनुशासन लाने का प्रयास करें।"
माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात मध्य प्रदेश और हरियाणा के भाजपा नेताओं द्वारा हाल ही में दिए गए विवादित बयानों को लेकर कही है।