Page Loader
भाजपा विधायक की मौजूदगी में MCD कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल
भाजपा विधायक की मौजूदगी में MCD सफाई कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल (तस्वीरः ट्विटर/@abhayvermabjp)

भाजपा विधायक की मौजूदगी में MCD कर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Dec 29, 2022
08:21 pm

क्या है खबर?

भाजपा विधायक की मौजूदगी में दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक सफाई कर्मचारी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा में तकरार शुरू हो गई है। AAP का आरोप है कि भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा, जबकि विधायक ने अपने आपको मामले से दूर करते हुए कहा कि उन्होंने कर्मचारी से सिर्फ शौचालय खोलने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि लड़ाई उनकी मौजूदगी में नहीं हुई।

विवाद

AAP विधायक ने जारी किया वीडियो, कार्रवाई की मांग

AAP विधायक कुलदीप कुमार ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर लिखा कि लक्ष्मीनगर के विधायक अभय वर्मा ने MCD के एक ऑन ड्यूटी कर्मचारी से बदतमीजी और हाथापाई की। वहीं, AAP नेता राखी बिड़ला मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से करेंगी। विधायक वर्मा का कहना है कि पहले कर्मचारी ने अपशब्द कहे। जब उसपर शौचालय की चाभी के लिए दबाव डाला तब वह लेकर आया। बता दें, हाल ही में MCD चुनाव में AAP ने भाजपा को शिकस्त दी है।