
दिल्ली नगर निगम: फिर नहीं हो पाया मेयर का चुनाव, हंगामे के कारण सदन स्थगित
क्या है खबर?
मंगलवार को एक बार फिर हंगामे के कारण दिल्ली के मेयर का चुनाव नहीं हो सका और दिल्ली नगर निगम का सदन स्थगित करना पड़ा।
आज मेयर के साथ-साथ डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का भी चुनाव किया जाना था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सुबह बैठक शुरू होने पर सबसे पहले सभी 250 पार्षदों को शपथ दिलाई गई थी, जो नारेबाजी के बीच संपन्न हुई।
हंगामा
सदन के बार तैनात किए गए थे बड़ी संख्या में सुरक्षाबल
बैठक के दौरान सदन के बाहर काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इसमें कमांडो के अलावा सिविल डिफेंस के वारिंटयर्स भी शामिल रहे।
इससे पहले 6 जनवरी को मनोनित पार्षदों को पहले शपथ दिलाने की वजह से हंगामा हुआ था और मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था।
बताया जा रहा है कि जब तब मेयर का चुनाव नहीं होता, तब तक पीठासीन अधिकारी भाजपा की सत्या शर्मा इस दायित्व का निर्वहन करेंगी।