दिल्लीः 30 जनवरी को हो सकता है मेयर का चुनाव, उपराज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर का चुनाव 30 जनवरी को हो सकता है। इससे संबंधित प्रस्ताव उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा गया है। पहले मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव 6 जनवरी को होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षदों के झगड़े के कारण नहीं हो पाया। झगड़ा पीठासीन अधिकारी द्वारा मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के लिए बुलाने पर हुआ था।
सदन में हुई थी मारपीट और हंगामा
सदन की पहली बैठक में पार्षदों ने हाथापाई और नारेबाजी की थी। माइक और कुर्सी-मेज भी तोड़ दीं। AAP ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय, डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद और कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। MCD चुनाव में AAP को 250 में 134 और भाजपा को 104 सीटें मिली थीं।