मायावती ने मुलायम के लिए मांगे वोट, प्रधानमंत्री मोदी को बताया फर्जी OBC
क्या है खबर?
शुक्रवार को भारतीय राजनीति में एक नई तस्वीर देखने को मिली। सालों से एक-दूसरे के धुर-विरोधी रहे मुलायम सिंह यादव और मायावती एक मंच पर मौजूद थे।
अंतिम बार 1995 में एक साथ दिखे मायावती और मुलायम सिंह की पार्टी 2019 में साथ मिलकर भाजपा को चुनौती दे रही हैं।
इस दौरान जहां मायावती ने मुलायम के लिए वोट मांगे, वहीं मुलायम ने समर्थन के लिए मायावती को धन्यवाद दिया।
इस दौरान मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा।
मुलायम सिंह यादव
मुलायम बोले- मायावती का एहसान नहीं भूल पाएंगे
रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि वे और मायावती लंबे समय के बाद एक साथ मंच पर आए हैं।
मुलायम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो मायावती का एहसान कभी नहीं भुल पाएंगे क्योंकि उन्होंने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है।
आगे उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव है, जो वो मायावती के कहने पर लड़ रहे हैं।
बता दें, मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं।
मायावती का बयान
मायावती ने कहा- प्रधानमंत्री फर्जी पिछड़े
मायावती ने कहा, "इसमें कोई संदेश नहीं छिपा है। उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) समाज के हर वर्ग को जोड़ा है। वो प्रधानमंत्री मोदी की तरह फर्जी पिछड़ी जाति के नहीं है।"
गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए मायावती ने कहा कि वे गेस्ट हाउस कांड को भूलाकर साथ आए हैं, कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि यहां उमड़ी भीड़ को देखकर लगता है कि मुलायम सिंह की जीत पक्की है।
ट्विटर पोस्ट
मायावती का बयान
Mayawati in Mainpuri: Desh veh aam jan-hith mein aur party ke movement ke hith mein bhi, kabhi-kabhi humen kathin faisle lene padte hain jisko aage rakh kar hi humne desh ke vartmann haalaton ke chalte hue, UP mein SP ke sath gathbandhan kar ke chunaav ladne ka faisla kiya hai. https://t.co/UfPj6ImnNF
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2019
जानकारी
'चौकीदार की नाटकबाजी नहीं चलेगी'
मायावती ने भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अब भाजपा की कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी। चौकीदार की नाटकबाजी भाजपा को बचा नहीं पाएगी।
अखिलेश यादव
अखिलेश बोले- हम जन्म से पिछड़े
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस रैली को संबोधित किया।
अखिलेश यादव ने मायावती का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक पल है।
उन्होंने कहा कि देश अभी नाजुक दौर से गुजर रहा है। लोगों के साथ धोखा हुआ है और देश को नया प्रधानमंत्री चुनना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी के पिछड़े वर्ग से होने पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कागज में पिछड़े हैं, हम जन्म से पिछड़े हैं।