मायावती ने भतीजे आकाश को BSP के सभी पदों से हटाया, भाई को बनाया राष्ट्रीय समन्वयक
क्या है खबर?
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने रविवार को पार्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए राष्ट्रीय समन्वयक सहित सभी पदों से हटा दिया है।
इसके साथ ही अपने भाई आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम पर भरोसा जताते हुए उन्हें राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने लखनऊ में रविवार को हो हुई राष्ट्रीय बैठक में यह अहम फैसला लिया है।
परेशानी
बैठक में ही नहीं पहुंचे आकाश
मायावती की ओर से बुलाई गई इस बैठक में उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत से पार्टी के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन खुद आकाश इसमें शामिल नहीं हुए।
मायावती का फैसला आकाश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
बैठक में पदाधिकारियों को विभिन्न स्तर पर पार्टी संगठन की तैयारियों, कैडर के आधार पर जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने के अलावा पार्टी को हर स्तर पर मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
बयान
मायावती ने क्या दिया बयान?
मायावती ने फैसले पर कहा, "अब मैंने खुद यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी और मेरी आखिरी सांस तक पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा। इस फैसले का पार्टी के लोगों ने दिल से स्वागत किया है। मेरे लिए पार्टी पहले है। भाई-बहन, उनके बच्चे और अन्य रिश्ते बाद में हैं।"
उन्होंने कहा, "पार्टी हित में अब मैने अपने बच्चो का रिश्ता भी गैर-राजनैतिक परिवार के साथ ही जोड़ने का फैसला लिया है।"
पृष्ठभूमि
मायावती ने 4 साल तक आकाश को नहीं दिया था कोई पद
मायावती ने करीब 4 सालों तक आकाश को कोई पद नहीं दिया था। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और BSP का गठबंधन था।
जब भी विपक्ष का कोई बड़ा नेता मायावती से मिलने आता तो आकाश भी मौजूद रहते थे।
मायावती ने आकाश को पहले संगठन से लेकर चुनाव प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया और कई राज्यों में चुनाव कराने के लिए भेजा। उसके बाद उन्होंने आकाश को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया था।