
भाजपा का डबल इंजन मॉडल फेल, अर्थव्यवस्था पर ध्यान दें सरकार- मनमोहन सिंह
क्या है खबर?
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कमजोर अर्थव्यवस्था को लेकर पर्याप्त कदम न उठाने और विपक्षी को कोसने के लिए सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था की कमजोरी को दूर करने से पहले उसके कारणों का पता होना चाहिए। सरकार इसके लिए कोई समाधान ढूंढने की बजाय केवल विपक्ष को दोषी ठहरा रही है।
सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था की कमजोरी से कई राज्यों खासकर महाराष्ट्र के लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
बयान
फेल हो चुका है भाजपा का डबल इंजन मॉडल- सिंह
मुंबई मे सिंह ने कहा कि मांग में आई तेज गिरावट के कारण महाराष्ट्र भयंकर आर्थिक मंदी से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में फैक्ट्रियां बंद हो रही है और चीन से आने वाले सामानों की वजह से उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। पिछले चार सालों से महाराष्ट्र की उत्पादन दर गिर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस डबल-इंजन वाले मॉडल के नाम पर भाजपा वोट मांगती है, वह पहले ही फेल हो चुका है।
निशाना
किसान आत्महत्या के मामले पर सरकार को घेरा
पूर्व प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या को लेकर भी सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा कि एक समय में महाराष्ट्र निवेश में पहले नंबर पर था, लेकिन अब यह किसान आत्महत्या के मामले में पहले नंबर पर आ गया।
नोटबंदी और GST के मुद्दे पर सरकार के आलोचक रहे सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विस्तार के अलावा बेरोजगारी को दूर करने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। सरकार को बिजनेस और उद्योगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
मुलाकात
PMC ग्राहकों से मिले मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉर्पोरेटिव (PMC) बैंक के ग्राहकों से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि PMC बैंक के साथ जो हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लोग मर रहे हैं।
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि RBI, महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इस मुद्दे का कोई हल निकालेंगे।
निशाना
इस विकास दर से लक्ष्य हासिल करना दूर की कौड़ी- सिंह
सिंह ने कहा कि भारत को 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हर साल 10-12 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ना होगा, जबकि भाजपा सरकार में अर्थव्यवस्था की दर साल दर साल कम होती जा रही है।
उन्होंने कहा, "IMF ने भारत की विकास दर का अनुमान घटाया है। हर साल कम होती विकास दर को देखकर मुझे नहीं लगता कि भारत की 2024 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने की कोई उम्मीद है।"
अनुच्छेद 370
अनुच्छेद 370 पर किया था सरकार का समर्थन- सिंह
जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने के मुद्दे पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 में बदलाव के पक्ष में वोट दिया था।
उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था, लेकिन अगर इसमें बदलाव करना था तो वो जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए था। कांग्रेस का विरोध इस बदलाव को लागू करने को लेकर था।"
जानकारी
भाजपा ने किया पलटवार
मनमोहन सिंह के आरोपों पर भाजपा की तरफ से पीयूष गोयल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को अपनी असफलताओं को देखना चाहिए, जहां उनसे गलतियां हुई। वो क्यों अर्थव्यवस्था को मजूबती नहीं दे पाए और एक ईमानदार सरकार चलाने में असफल हुए।