मणिपुर: भाजपा के 30 विधायक आज पहुंचेंगे दिल्ली, केंद्र से करेंगे हिंसा के समाधान की मांग
क्या है खबर?
मणिपुर में मई से जारी जातीय हिंसा का अभी तक कोई समाधान न निकलने पर राज्य के भाजपा विधायक आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, ताकि हिंसा का कोई हल निकले।
इंडिया टुडे के मुताबिक, मणिपुर के करीब 30 विधायकों के आज दिल्ली पहुंचने की उम्मीद हैं। विधायक चाहते हैं कि बिना किसी देरी के संकट को हल करने के लिए उचित समाधान पर जोर दिया जाए।
प्रस्ताव
23 विधायकों ने किए थे प्रस्ताव पर हस्ताक्षर
रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर में भाजपा के 23 विधायकों ने इस हफ्ते एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। प्रस्ताव में उन्होंने संघर्षग्रस्त राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा का वचन दिया।
साथ ही प्रस्ताव में जिक्र है कि विधायक किसी प्रकार के अलग प्रशासन पर सहमत नहीं होंगे।
इस दौरान विधायकों ने कहा था कि वे जल्द संकट का समाधान निकालने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली जाएंगे। हालांकि, प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हस्ताक्षर नहीं थे।
हिंसा
3 मई को शुरू हुई थी हिंसा
मणिपुर में इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी इलाकों में बसे अल्पसंख्यक कुकी समुदाय के बीच झगड़ा 3 मई को शुरू हुआ था, जो भयंकर हिंसा में तब्दील हो गया।
मणिपुर हिंसा में अब तक 180 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है और 10,000 से अधिक लोग घरों से विस्थापित हुए हैं।
पिछले दिनों भी स्थानीय नागरिक और सशस्त्र बल के जवानों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें 2 लोगों की जान गई।