ममता की भाजपा को चेतावनी- मेरे 4 लोगों को जेल भेजा तो तुम्हारे 8 को भेजूंगी
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 'जैसे को तैसा' कहावत को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को चेतावनी दी। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता ने भाजपा से कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसियों ने उनकी पार्टी के 4 लोगों को जेल में डाला तो जवाब में राज्य की पुलिस भाजपा के 8 लोगों को गिरफ्तार करेगी। बनर्जी ने यह बात कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
क्या बोलीं ममता बनर्जी?
ममता ने कहा, "वे सोच रहे हैं कि ऐसे हमारी संख्या कम कर देंगे। मेरे 4 लोगों को भ्रष्टाचार के मामलों में जेल भेजेंगे तो मैं 8 को हत्या और अन्य मामलों में जेल भेजूंगी।" उन्होंने कहा, "आज आप हंस रहे हैं क्योंकि हमारी पार्टी के नेता अणुब्रत मंडल, पार्थ चटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, ज्योति प्रिया मल्लिक और कुछ अन्य जेल में हैं। यह परंपरा जारी रहेगी। भविष्य में जब आप कुर्सी पर नहीं रहेंगे तो कहां होंगे? एक कोठरी में?"
किस मामले में बंद हैं नेता?
ममता ने कहा कि भाजपा केंद्र में आकर TMC, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत के बेटे और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन आगे वही अधिकारी उनको पकड़ेंगे और कोई सुरक्षा नहीं देगा। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में TMC के 5 नेताओं को गिरफ्तार किया है, जिसमें 4 विधायक हैं। इनमें भी 2 मंत्री रहे हैं। ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं।