Page Loader
ममता बनर्जी ने अमित शाह को उनके बेटे जय के लिए बधाई दी या तंज कसा?
ममता बनर्जी ने अमित शाह पर कसा तंज

ममता बनर्जी ने अमित शाह को उनके बेटे जय के लिए बधाई दी या तंज कसा?

लेखन गजेंद्र
Aug 29, 2024
04:38 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में विरोध और प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनके बेटे जय शाह के लिए बधाई देते हुए तंज कसा है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने एक्स पर लिखा, 'बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री जी! आपका बेटा राजनेता नहीं बना, बल्कि ICC का चेयरमैन बन गया है- एक ऐसा पद जो अधिकांश राजनेताओं के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है! आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया है!'

टिप्पणी

ममता ने क्यों की यह टिप्पणी?

मुख्यमंत्री बनर्जी ने आगे लिखा, 'मैं आपको उसकी इस सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं! बधाई!' तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या को लेकर लोगों में गुस्सा है और भाजपा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। बता दें, जय शाह हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने हैं। वे 1 दिसंबर को अपना पद संभालेंगे।

ट्विटर पोस्ट

ममता बनर्जी ने किया ट्वीट