ममता बनर्जी ने की अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा, चुनाव आयोग से मिलेगा INDIA गठबंधन
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से संपर्क कर अपना अटूट समर्थन दिया और एकजुटता दिखाई। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता चुनाव आयोग जाएंगे और विपक्षी नेताओं को, विशेषकर आदर्श आचार संहिता के दौरान, जानबूझकर निशाना बनाने और उन्हें गिरफ्तार करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराएंगे।
भाजपा से जुड़ने के बाद आरोपियों को छोड़ा जा रहा- ममता
ममता ने कहा, 'यह अपमानजनक है कि चुने हुए विपक्षी मुख्यमंत्रियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है, वहीं CBI/ED की जांच के अंतर्गत आरोपी व्यक्तियों को बिना कार्रवाई के कदाचार जारी रखने की अनुमति दी जा रही है, खासकर भाजपा से जुड़ने के बाद। यह लोकतंत्र पर बड़ा हमला है।' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के साथ बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से डेरेक ओ ब्रायन और नदीमुल हक जाएंगे।
केजरीवाल को क्यों किया गया है गिरफ्तार?
ED ने शराब नीति मामले में गुरुवार रात को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उसका आरोप है कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता ने उसके सामने दिए गए बयान में कहा कि उन्होंने शराब नीति के जरिए फायदे के लिए केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे AAP नेताओं को 100 करोड़ रुपये दिए। ED का यह भी कहना है कि केजरीवाल ने आरोपी समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल में मुख्य आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था।