ममता बनर्जी का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- राम नवमी पर दंगा करने की साजिश
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो राम नवमी के मौके पर राज्य में दंगा करने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा, "वे आज दंगा करेंगे। आज दंगे की संभावना है। वे दंगे करके और वोट लूट कर (चुनाव) जीतेंगे। दंगा उनकी (मोदी सरकार) एकमात्र गारंटी है। मुझे नहीं लगता कि मोदी किसी के लिए कुछ करेंगे। ये जुमलेबाज सरकार है। मैं किसी धमकी से नहीं डरती।"
प्रतिक्रिया
भाजपा ने किया पलटवार
ममता के बयान का जवाब देते हुए भाजपा ने उन पर सनातनी धर्म और राम नवमी का अपमान करने का आरोप लगाया।
पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। ये राम नवमी के त्योहार का अपमान है क्योंकि आप बाकी धार्मिक त्योहारों पर शांति का संदेश देती हो और अब शांति बनाए रखने को कह रही हो।"
सुरक्षा
हिंसा की आशंका को देखते हुए बंगाल हाई अलर्ट पर
बता दें कि आज राम नवमी के मौके पर पूरे पश्चिम बंगाल में पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा कड़ी हुई है। हुगली, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, आसनसोल और बैरकपुर जिलों का प्रशासन भी अलर्ट पर है।
हिंदू संगठनों ने राज्य में 5,000 से अधिक जुलूस निकालने का ऐलान किया है। ये वो जिले हैं, जहां पिछले कुछ सालों में राम नवमी के मौके पर हिंसा हुई है।