रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में ममता, कहा- वाड्रा के साथ खड़ा है पूरा विपक्ष
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रॉबर्ट वाड्रा के प्रति समर्थन जाहिर किया है। ममता ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा वाड्रा से पूछताछ को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता ने कहा कि वाड्रा को राजनीतिक कारणों की वजह से फंसाया जा रहा है और पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है।
ममता ने बताया विपक्षी एकता को रोकने की साजिश
चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
ममता ने कहा कि भाजपा विपक्ष को एकजुट होने से रोकना चाहती है इसलिए वह ED जैसी संस्थाओं से नोटिस भिजवा रही है। ममता ने कहा, "यह कोई गंभीर मामला नहीं, राजनीतिक साजिश है। हर किसी को नोटिस भेजा जा रहा है, लेकिन हम सब साथ खड़े हैं और एकजुट है।" उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत करने की बात कहते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों की छवि खराब करने के लिए सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
ED ने की थी वाड्रा से पूछताछ
बुधवार को ED ने मनीलॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ड वाड्रा से पूछताछ की। पूछताछ में वाड्रा से लंदन में जमीन और बंगलों की खरीद-फरोख्त को लेकर 42 सवाल पूछे गए। आज एक बार फिर इस मामले में वाड्रा की ED के समक्ष पेशी है। वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दी है। साथ ही वाड्रा को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।
ED कार्यालय में पूछताछ के दौरान वाड्रा
क्या है रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा मामला
यह पूरा मामला कथित रूप से रॉबर्ट वाड्रा की विदेश में मौजूद अघोषित 19 लाख पाउंड संपत्ति से जुड़ा है। ED के वकील के आरोप है कि लंदन की संपत्ति एक पेट्रोलियम सौदे से प्राप्त अवैध भुगतान का हिस्सा है।