
रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में ममता, कहा- वाड्रा के साथ खड़ा है पूरा विपक्ष
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रॉबर्ट वाड्रा के प्रति समर्थन जाहिर किया है।
ममता ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा वाड्रा से पूछताछ को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता ने कहा कि वाड्रा को राजनीतिक कारणों की वजह से फंसाया जा रहा है और पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा है।
ट्विटर पोस्ट
ममता ने बताया विपक्षी एकता को रोकने की साजिश
Mamata Banerjeeon Wednesday came out in support of Robert Vadra by terming the questioning of son-in-law of UPA chairperson Sonia Gandhi by the ED as an "attempt to stop the opposition parties to unite."
— ANI Digital (@ani_digital) February 7, 2019
Read @ANI story | https://t.co/x1DzfcpWOa pic.twitter.com/qq8DT2kDz2
शिकायत
चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
ममता ने कहा कि भाजपा विपक्ष को एकजुट होने से रोकना चाहती है इसलिए वह ED जैसी संस्थाओं से नोटिस भिजवा रही है।
ममता ने कहा, "यह कोई गंभीर मामला नहीं, राजनीतिक साजिश है। हर किसी को नोटिस भेजा जा रहा है, लेकिन हम सब साथ खड़े हैं और एकजुट है।"
उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत करने की बात कहते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों की छवि खराब करने के लिए सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
पूछताछ
ED ने की थी वाड्रा से पूछताछ
बुधवार को ED ने मनीलॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ड वाड्रा से पूछताछ की।
पूछताछ में वाड्रा से लंदन में जमीन और बंगलों की खरीद-फरोख्त को लेकर 42 सवाल पूछे गए।
आज एक बार फिर इस मामले में वाड्रा की ED के समक्ष पेशी है।
वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से छूट दी है।
साथ ही वाड्रा को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था।
ट्विटर पोस्ट
ED कार्यालय में पूछताछ के दौरान वाड्रा
Delhi: Robert Vadra inside the Enforcement Directorate office, to appear in connection with a money laundering case pic.twitter.com/HIiwLYpMou
— ANI (@ANI) February 6, 2019
जानकारी
क्या है रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा मामला
यह पूरा मामला कथित रूप से रॉबर्ट वाड्रा की विदेश में मौजूद अघोषित 19 लाख पाउंड संपत्ति से जुड़ा है। ED के वकील के आरोप है कि लंदन की संपत्ति एक पेट्रोलियम सौदे से प्राप्त अवैध भुगतान का हिस्सा है।