कर्नाटक: मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद बेटे प्रियांक ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, 'नालायक बेटा' बताया
कर्नाटक चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनको 'नालायक' बताया। गुलबर्गा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियांक ने कहा, "जब आप गुलबर्गा आए तो आपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने के लिए कहा। आपने कहा कि दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा है। प्रधानमंत्री ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया, लेकिन बेटा अगर ऐसा नालायक होगा तो घर कैसे चलेगा।"
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को बताया था 'जहरीला सांप'
प्रियांक खड़गे चित्तापुर विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उनके पिता मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' बता चुके हैं। बता दें कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति में आने वाली उपजातियों के लिए आंतरिक आरक्षण की व्यवस्था की है। बंजारा समुदाय अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभार्थी है, लेकिन राज्य सरकार की नई व्यवस्था से उसे आरक्षण का हिस्सा कम होने का डर सता रहा है। इसी कारण समुदाय भाजपा से नाराज दिख रहा है।